‘मम्मी आ गई’, जब Govinda ने फिल्म के सेट पर की थी अपनी मृत मां से बात, लोगों का ऐसा था रिएक्शन
इमरान हाशमी का दमदार किरदार
फिल्म ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी एक ऐसे मिलिट्री अफसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिनकी जिंदगी और जमीर दोनों दांव पर होते हैं। ये फिल्म एक हाई-स्टेक मिशन पर आधारित है, जिसमें इमरान अपने किरदार को बहुत ही इमोशनल और एक्शन से भरपूर तरीके से निभा रहे हैं।
Natasha Stankovic ने अलेक्जेंडर के साथ शेयर किया वीडियो, लोग कमेंट में शेयर करने लगे हार्दिक पांड्या की GIF
इस किरदार के लिए इमरान ने अपनी पूरी मेहनत और तैयारी की है। उन्होंने हाल ही में इस अनुभव के बारे में बात की और कहा, “एक मिलिट्री अफसर बनना हर एक्टर की ख्वाहिश होती है, मेरी भी थी।”
BSF जवानों के साथ की ट्रेनिंग
इमरान हाशमी ने अपने किरदार को असल दिखलाने के लिए श्रीनगर में असली BSF जवानों के साथ ग्राउंड ट्रेनिंग ली। उन्होंने कहा- “हम 5 दिन वहां ट्रेनिंग के लिए गए थे। हमें सलामी देना, प्रोटोकॉल फॉलो करना, कवर लेना, राइफल रीलोड करना और फायर करना सिखाया गया।” इमरान ने इस ट्रेनिंग को अपनी परफॉर्मेंस के लिए बहुत मददगार बताया। उन्होंने कहा, “एक बेसिक डिसिप्लिन वाली बॉडी लैंग्वेज होनी चाहिए, और इसका क्रेडिट मैं श्रीनगर के BSF जवानों को दूंगा।”
ग्राउंड जीरो रिलीज डेट
ग्राउंड जीरो को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन तेजस देवस्कर ने किया है। फिल्म ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसमें साई ताम्हनकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी जैसे सितारे भी हैं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News