18 अप्रैल को श्रीनगर में अपने रेड कार्पेट प्रीमियर के साथ ‘ग्राउंड जीरो’ नए मानक स्थापित करेगी, क्योंकि पिछले 38 सालों में किसी भी अन्य फिल्म का प्रीमियर श्रीनगर में नहीं हुआ है, जिससे ‘ग्राउंड जीरो’ इतने लंबे समय के बाद यह अग्रणी कदम उठाने वाली पहली फिल्म बन गई है।
संसद हमले से संबंधित है कहानी
जानकारी के अनुसार ‘ग्राउंड जीरो’ की कहानी साल 2001 में हुए संसद हमले से संबंधित है, जिसमें एक बीएसएफ अधिकारी की पड़ताल दो साल तक चलती है। इस जांच में मास्टरमाइंड गाजी बाबा का पता लगाया जाता है, जिससे भारत का सबसे बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान संभव हो पाता है। फिल्म में अभिनेता बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के किरदार में नजर आएंगे।
25 अप्रैल को मूवी होगी रिलीज
तेजस देवस्कर के निर्देशन में तैयार फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तयुजवेंद्र चहलर ने किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर विशाल रामचंदानी, सुंदीप सी. सिधवानी, अरहान बगाती, कासिम जगमगिया, निशिकांत रॉय और अभिषेक कुमार हैं।
इमरान ने 24 मार्च को अपने 46वें जन्मदिन के अवसर पर ‘आवारापन’ के सीक्वल की घोषणा की, एक्शन-ड्रामा ‘आवारापन 2’ 3 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्शन-क्राइम फिल्म ‘आवारापन’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ए बिटरस्वीट लाइफ’ की रीमेक थी।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News