इस लुक को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स उनके कपड़ों को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं और साफ-सफाई को लेकर नसीहत भी देते नजर आ रहे हैं।
दिशा पटानी की डर्टी जींस बनी ट्रोलिंग का शिकार, यूजर्स ने दिया सफाई का ज्ञान
दिशा की ‘गंदे जींस’ को देखकर कई लोगों ने इसे ‘स्टाइल से ज्यादा गंदगी’ बताया। एक यूजर ने कमेंट किया, “क्या वॉशिंग मशीन खराब हो गई है?” तो वहीं दूसरे ने लिखा, “यह कौन सा फैशन है मैडम जी, कौन सा नया ट्रेंड है, जो बिना धोए कपड़े पहनने का फॉलो किया जा रहा है?” कई लोगों ने दिशा को साफ-सफाई का ध्यान रखने की सलाह तक दे डाली।
वायरल वीडियो को देख एक एक फैन ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘गंदे कपड़े पहनकर निकल गई धोने का भी टाइम नहीं था इसके पास।’
पहले भी ट्रोल हो चुकी हैं दिशा
यह पहली बार नहीं है जब दिशा पटानी को उनके आउटफिट (ड्रेस) को लेकर ट्रोल किया गया हो। इससे पहले भी वह अपने बोल्ड लुक्स और फैशन चॉइस के कारण लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं। हालांकि, दिशा हमेशा इन ट्रोल्स को नजरअंदाज कर अपने फैशन स्टाइल को बेफिक्र होकर अपनाती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पटानी जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। 2025 में आने वाली फिल्मों में “Welcome to the Jungle” शामिल है, जो कि ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, परेश रावल, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिस और अन्य बड़े कलाकार भी नजर आएंगे।
यहां देखें वायरल वीडियो-
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News