‘द भूतनी’ को डायरेक्टर ने बताया D-ग्रेड फिल्म, इधर हाथ जोड़े मन्नतें मांगती दिखीं फिल्म की एक्ट्रेस पलक तिवारी | Director KRK called The Bhootnii D grade film while Palak Tiwari prayed for the film success

Must Read

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर पलक ने कैप्शन में “ओम” लिखा। पहली तस्वीर में वह नारंगी रंग के सूट सलवार के साथ माथे पर दुपट्टा ओढ़े नजर आईं। टीका लगाए वह मंदिर में हाथ जोड़े भक्ति में लीन दिखाई दीं। तस्वीरों के साथ पलक ने साल 2012 में आई प्रियंका चोपड़ा जोनास और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘अग्निपथ’ के गाने “देवा श्री गणेशा” को भी जोड़ा।

डायरेक्टर KRK ने बताया फिल्म को सी एंड डी ग्रेड

सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर निर्देशक कमाल आर. खान (KRK) ने फिल्म को लेकर कहा, “उन सभी लोगों के लिए जो मुझसे फिल्म ‘द भूतनी’ की समीक्षा (रिव्यू) करने के लिए कह रहे हैं! कृपया ध्यान दें, मैं एक साल में अधिकतम 25 फिल्में देखता हूं। मैं सी एंड डी ग्रेड की फिल्में नहीं देखता, न ही उनकी समीक्षा करता हूं, न ही उनके बारे में जानने में दिलचस्पी रखता हूं, उन्हें देखना भूल जाता हूं।”

बता दें ‘द भूतनी’ में उनके साथ अभिनेता संजय दत्त, सनी सिंह और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में मौनी ने एक चुड़ैल का किरदार निभाया है। ‘द भूतनी’ को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स ने प्रस्तुत किया है, जिसे सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म जी स्टूडियो के साथ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

यह भी पढ़ें: The Bhootnii Review: हॉरर, इमोशन और हंसी का धमाकेदार तड़का है संजय दत्त की ‘द भूतनी’

‘किसी का भाई किसी की जान’ थी पलक तिवारी की पहली फिल्म

पलक तिवारी की पहली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ थी, एक्शन कॉमेडी फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था। यह फिल्म 2014 की तमिल फिल्म वीरम की रीमेक है, जिसमें पूजा हेगड़े, वेंकटेश, शहनाज गिल, जगपति बाबू, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, मालविका शर्मा और राघव जुयाल भी हैं।

अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक को हार्डी संधू के हिट म्यूजिक वीडियो “बिजली बिजली” से पहचान मिली।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -