दिलजीत दोसांझ के यूं नो एंट्री-2 को छोड़ने से बोनी कपूर की मुश्किलें जरूर बढ़ गई होंगी। इसका कारण बताते हुए फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया- “दिलजीत शुरुआत में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे, लेकिन स्क्रिप्ट और किरदार की दिशा को लेकर उनकी सोच मेकर्स से मेल नहीं खा रही थी।”
4 साल की रिसर्च, राजकुमार हिरानी और आमिर खान की जोड़ी फिर साथ, सिनेमा के पिता की स्टोरी
फैंस ने किया फैसले का स्वागत
दिलजीत दोसांझ के इस फैसले पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर राहत जताई। एक यूजर ने लिखा- “वो इस तरह की फिल्मों में फिट नहीं बैठते। अच्छा किया जो बाहर हो गए।” दूसरे ने लिखा- “शायद स्क्रिप्ट में पंजाबी सरदार का रूढ़िवादी चित्रण था। दिलजीत ने सही निर्णय लिया।”
‘नो एंट्री’ और नए सीक्वल का फर्क
‘नो एंट्री’ (2005) एक ब्लॉकबस्टर कॉमेडी थी, जिसमें सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान जैसे स्टार्स थे। ये फिल्म झूठ, धोखे और कॉमिक गलतफहमियों पर आधारित थी। अब डायरेक्टर अनीस बज्मी नए कलाकारों के साथ सीक्वल बना रहे हैं। बोनी कपूर ने कहा है-“पुरानी स्टार कास्ट वाला चैप्टर खत्म हो चुका है। नए चेहरों के साथ एक नई शुरुआत होगी।”
कॉमेडी से क्राइम तक, रितेश देशमुख कैसे बने Raid 2 के दादाभाई?
नई स्टारकास्ट
सीक्वल में दिलजीत की जगह अब किसी और कलाकार की तलाश की जा रही है। वहीं 10 महिला किरदारों के लिए कास्टिंग भी चल रही है। ये फिल्म पहले से बड़ी, ग्लैमरस और मॉडर्न होगी, ऐसा मेकर्स का दावा है। मगर फिलहाल तो दिलजीत के इससे हटने के बाद मेकर्स की परेशानी तो बढ़ ही गई हैं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News