89 के धर्मेंद्र की हालत हुई खराब! आंखो पर बंधी सफेद पट्टी, फैंस हुए परेशान | Dharmendra health not good actor eyes injured cover white bandage seen outside hospital

0
2
89 के धर्मेंद्र की हालत हुई खराब! आंखो पर बंधी सफेद पट्टी, फैंस हुए परेशान | Dharmendra health not good actor eyes injured cover white bandage seen outside hospital

धर्मेंद्र की आंखों पर बंधी पट्टी देख घबराए फैंस (Dharmendra Outside Hospital Photo Viral)

89 साल में भी धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इस्टाग्राम पर अपने परिवार को लेकर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। तब भी उनके चाहने वाले लोग उनसे उनकी सेहत का हालचाल पूछते नजर आते हैं। इसी बीच धर्मेंद्र को अजीबोगरीब हालत में स्पॉट किया गया है। इसे देखने के बाद उनके फैंस की चिंता काफी बढ़ गई। एक्टर को मुंबई में एक अस्पताल के बाहर देखा गया, जहां उनकी एक आंख पर पट्टी बंधी थी। ऐसे में धर्मेंद्र ने फैंस जो बताया उसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे। धर्मेंद्र ने अपनी दोनों बाजुओं को उठाकर कहा, ‘अभी बहुत दम है, अभी भी जान है। आंख का इलाज करा के आया हूं। लव यू मेरे दर्शकों, लव यू फैंस, मैं स्ट्रॉन्ग हूं।’ 

यह भी पढ़ें

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा को मिली फिल्म हुई बंद! ऑफर देने वाला डायरेक्टर रेप केस में गिरफ्तार

यूजर्स कर रहे धर्मेद्र से सवाल-जवाब (Dharmendra News)

धर्मेंद्र ने इस बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करने से पीछे नहीं हटे। एक यूजर ने लिखा, “लव यू सर जी।” दूसरे ने पूछा, “क्या हुआ है सर आपके साथ?” तीसरे ने लिखा, “ये क्या हालत बना ली है। अपना ख्याल रखिए प्लीज” चौथे ने लिखा, ‘आंख की सर्जरी हुई है शायद। 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here