धर्मेद्र ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटो (Dharmendra Post)
89 साल की उम्र में धर्मेंद्र के चाहने वालों की कमी नहीं है। वह जो भी पोस्ट करते है उनके फैंस झट से कमेंट करने लगते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। धर्मेंद्र ने एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपने पुराने दोस्त मनोज कुमार और खुद की एक फोटो डाली है। यह फोटो दोनों के जवानी के दिनों की है। दोनों सुपरस्टार इस फोटो में बेहद स्मार्ट लग रहे हैं। फोटो में नजर आ रहा है कि दोनों ने एक ही ट्रॉफी पकड़ रखी है। हालांकि, फोटो ज्यादा साफ नहीं है लेकिन मनोज कुमार और धर्मेंद्र दोनों काफी हंस रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, “मनोज, मेरे यार, तेरे साथ बीता हर पल बहुत याद आएगा।”
जैकलीन फर्नांडिस की मां किम का हुआ निधन, हार्ट स्ट्रोक के बाद हुई थीं हॉस्पिटल में भर्ती
धर्मेंद्र हुए मनोज कुमार को लेकर इमोशनल (Dharmendra Emotional Manoj Kumar Death)
बता दें, मनोज कुमार का निधन 4 अप्रैल को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में हुआ। अपने दोस्त को आखिरी विदाई देने धर्मेंद्र भी पहुंचे थे। दोनों स्टार्स ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों ने शादी और मैदान ए जंग जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। ऐसे में धर्मेंद्र दोस्त के निधन के बाद से ही काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News