तलाक के बाद धनश्री का ये पोस्ट लोगों को नहीं आया पसंद, बोले- जानबूझ के ऐसे… | Dhanashree Yuzvendra Chahal Divorced people troll actress on instagram

0
3
तलाक के बाद धनश्री का ये पोस्ट लोगों को नहीं आया पसंद, बोले- जानबूझ के ऐसे… | Dhanashree Yuzvendra Chahal Divorced people troll actress on instagram

धनश्री और युजवेंद्र चहल का तलाक

तलाक भले ही अभी हुआ हो लेकिन दोनों 18 महीने से अलग रह रहे थे। तलाक के दिन चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने बताया कि अदालत ने तलाक का फैसला सुनाया है और अब दोनों पति-पत्नी नहीं रहे।

यह भी पढ़ें

‘अर्जुन रेड्डी’ फेम शालिनी पांडे का खुलासा: डायरेक्टर बिना इजाजत के वैन में घुस गया था और फिर…

धनश्री का नया इंस्टाग्राम पोस्ट

तलाक के तुरंत बाद धनश्री का लेटेस्ट गाना आया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस म्यूजिक वीडियो की एक झलक शेयर की। अब उन्होंने इसका एक रॉ फुटेज भी शेयर किया है, इसके बाद लोग इंस्टाग्राम पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

लोगों ने किया ट्रोल 

धनश्री की पोस्ट पर आएक कमेंट

एक शख्स ने लिखा- बोल ये रही हैं लेकिन शब्द चहल के हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- जानबूझ के ऐसे गाने पर रील डाली है। वहीं बहुत से लोग उन्हें इस पोस्ट पर भी तलाक के बाद चहल से 4.75 करोड़ रुपये बतौर एलिमनी वसूल करने के लिए ट्रोल करते दिखाई दिए। यहां देखें वीडियो:

धनश्री नहीं करना चाहती थीं चहल से शादी?

धनश्री के पुराने इंटरव्यू से ये भी पता चला है कि धनश्री ने पहली बार में चहल से शादी करने को मना कर दिया था। तब उन्होंने चहल से कहा था कि पहले मिलते हैं फिर बात करेंगे। उस वक्त दोनों लॉकडाउन के समय ऑनलाइन ही मिलते थे। धनश्री उन्हें डांस सिखाती थीं।
खैर अब दोनों का तलाक हो चुका है और दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here