तलाक के बाद धनश्री ने पोस्ट में बताई अपनी और चहल की कहानी! मंगलसूत्र पहने आईं नजर | Dhanashree revealed main reason of broke marriage with Yuzvendra Chahal 48 hours after divorce

Must Read

धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से तलाक की असली वजह बताई? (Dhanashree Verma Instagram)

धनश्री और युजवेंद्र चहल के प्यार की कहानी तो हर कोई जानता है, लेकिन दोनों के रिश्ते में दरार क्यों और कैसे आई ये किसी को मालूम नहीं है, लेकिन धनश्री ने अपने पोस्ट से साफ जाहिर कर दिया है कि उनका और चहल का तलाक क्यों हुआ है? धनश्री का एक गाना इन दिनों खूब चर्चा में हैं। “देखा जी देखा मैंने” जिसमें उन्होंने एक सिंपल औरत का रोल प्ले किया है जिसका पति उसे किसी और के लिए धोखा दे रहा है। वह दूसरी औरत के चक्कर में अपनी शादीशुदा जिंदगी तबाह कर लेता है, लेकिन अब इस गाने के आगे के पार्ट को धनश्री ने तलाक के 24 घंटे बाद शेयर किया है। वह मंगलसूत्र पहने घर के गार्डन में खड़ी है। उनके पति यानी उनके को- स्टार आते हैं और उन्हें थप्पड़ मारते हैं और फिर धनश्री एक लड़की के साथ अपने पति को पकड़ लेती है और फिर अपनी शादी तोड़ देती है। अपना मंगलसूत्र उतार देती है। साथ ही ये गाना उस दिन और उस समय आया जिस दिन धनश्री और चहल का तलाक पर फैसला आने वाला था।

यह भी पढ़ें

तलाक के 24 घंटे में ही फूटा धनश्री और युजवेंद्र चहल का भांडा! शादीशुदा जिंदगी का सच आया सामने

धनश्री के गाने में दिखा पति का पत्नी को धोखा देना (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce)

इस गाने के वीडियो को देखने के बाद फैंस इसे धनश्री और चहल की प्यार की और तलाक की कहानी से जोड़कर देख रहे हैं। उनका कहना है कि आरजे महविश के चक्कर में पड़कर युजवेंद्र ने पत्नी धनश्री को धोखा दिया है और उनका दिल तोड़ा है। धनश्री अब ये बात खुलकर नहीं बता सकतीं इसलिए उन्होंने अपने गाने और पोस्ट के जरिए फैंस को बताया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “क्या वाकई युजवेंद्र चहल ने खुद अपने हाथों से अपना घर खराब कर लिया।” दूसरे ने लिखा, “ये तो होना ही था कहा हमारे चहल भाई और कहां एक डांसर धनश्री।” तीसरे ने लिखा, “धनश्री तुम निराश मत हो जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “धनश्री ने ये सब एलिमनी के लिए किया था।”

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -