धनश्री का तलाक के बाद वीडियो वायरल (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorced)
धनश्री का जब से चहल के साथ रिश्ता खत्म हुआ है, तब से वह लगातार अपना नया गाना ही पोस्ट किए जा रही हैं। जिसे सुनकर फैंस तलाक की असली वजह निकाल रहे हैं और उनका कहना है कि चहल ने धनश्री का दिल तोड़ा है। धोखा और प्यार के बीच अब धनश्री का जो वीडियो सामने आया है वह पिछले साल का है। इसमें धनश्री IPL मैच के दौरान युजवेंद्र चहल की अच्छी परफॉर्मेंस को लेकर बात कर रही हैं। वह उन्हें बता रही हैं कि मुझे तुम पर भरोसा है गर्व है। तुम मेरे पसंदीदा हो। इस वीडियो में धनश्री की आंखों में चहल के लिए प्यार साफ नजर आ रहा है। पता चल रहा है कि धनश्री युजवेंद्र चहल से कितना प्यार करती थीं। वहीं, अब फैंस धनश्री को सपोर्ट कर चहल को ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि युजवेंद्र ने ही धनश्री को धोखा दिया और दोनों की शादी भी इसलिए ही टूटी है।
धनश्री नहीं करना चाहती थीं पहले युजवेंद्र चहल से शादी! रखी थी ये बड़ी शर्त
धनश्री के सपोर्ट में आए फैंस (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma)
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “धनश्री ने एलिमनी नहीं युजवेंद्र से प्यार के लिए शादी की थी।” दूसरे ने लिखा, धनश्री तुम एक लॉयल लड़की हो।” तीसरे ने लिखा, “धनश्री हमारा भाई चहल बेस्ट है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “धनश्री और चहल को अलग नहीं होना चाहिए था।”
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News