धनश्री ने पहली बार युजवेंद्र से शादी का प्रपोजल ठुकरा दिया था, ये थी वजह | Dhanashree did not want marry Yuzvendra Chahal big condition placed revealed 3 days after divorce

Must Read

धनश्री और युजवेंद्र चहल की रिश्ते की सच्चाई आई सामने (Dhanashree Yuzvendra Chahal Divorced)

धनश्री और युजवेंद्र चहल दोनों ने कोरोना काल 2020 में शादी की थी। शादी के 5 साल बाद कपल के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला कर तलाक ले लिया है, लेकिन कम लोग जानते हैं कि धनश्री ने पहली बार में चहल से शादी करने को मना कर दिया था। जब कोरोना के समय चहल ने डांस सीखने का सोचा तो उनकी ऑनलाइन डांस सिखाने वाली धनश्री से मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों की बातचीत शुरू हुई और एक दिन चहल ने धनश्री से सवाल किया कि तुम इतनी खुश कैसे रहती हो?

धनश्री ने बताया कि वह छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढती हैं। उसी समय युजवेंद्र चहल ने सोचा कि वह शादी करेंगे तो धनश्री से ही। उन्होंने एक दिन झट से धनश्री से पूछ लिया कि क्या वह उनसे शादी करेंगी? लेकिन धनश्री ने मना कर दिया और शर्त रखी कि पहले मिलते हैं फिर बात करेंगे। मुंबई में पहली बार मिलने के बाद, धनश्री ने चहल के प्रस्ताव को स्वीकार किया और दोनों ने बातचीत कर शादी करने का फैसला ले लिया। उन्होंने ये इंटरव्यू कपल ने रणवीर अल्लाहबादिया को 2023 में दिया था।

पर शादी के 2 साल बाद से ही दोनों के बीच चीजें खराब होने लगीं और तलाक की अर्जी में भी ये सामने आया है कि दोनों 2022 से ही अलग रहने लगे थे। 

यह भी पढ़ें

तलाक के 24 घंटे में ही फूटा धनश्री और युजवेंद्र चहल का भांडा! शादीशुदा जिंदगी का सच आया सामने

धनश्री को लोग कर रहे एलिमनी के लिए ट्रोल (Dhanashree Verma Instagram)

सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि धनश्री और चहल की शादी एक न एक दिन तो टूटनी ही थी, दोनों एक दूसरे के लिए नहीं बने थे। कोई कह रहा है कि धनश्री का ये पूरा प्लान था एलिमनी के लिए तो वहीं कई लोग धनश्री को सपोर्ट कर रहे हैं। बता दें, धनश्री और युजवेंद्र चहल का तलाक 20 मार्च 2025 को फाइनल हुआ है और खबर है कि चहल धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए एलिमनी देंगे। जिसमें से 2.37 करोड़ वह पहले ही दे चुके हैं। 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -