बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: हिन्दी की हिस्सेदारी दस साल में सबसे कम, एक-तिहाई कमाई दक्षिण के भरोसे

0
3
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: हिन्दी की हिस्सेदारी दस साल में सबसे कम, एक-तिहाई कमाई दक्षिण के भरोसे

2015 से 2019 के बीच पांच वर्ष में बॉलीवुड (Bollywwod) की करीब 1100 बड़ी हिन्दी फिल्में रिलीज हुईं, जबकि 2020 से अब तक 250 भी नहीं हो पाई। पिछले साल महज छह ब्लॉकबस्टर फिल्में रहीं। 2024 में बॉलीवुड की कुल बड़ी फिल्मों ने देश में जितना शुद्ध कलेक्शन किया था, 2015 में केवल पांच फिल्मों का उससे ज्यादा था। इसका एक-तिहाई (340 करोड़ से ज्यादा) अकेले सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ का था। दस साल में बॉक्स ऑफिस की बदली हुई कहानी बॉलीवुड को नया अवतार लेने और अपना दम दिखाने के लिए कह रही है।

बॉलीवुड की असली चुनौती?

जानिए क्या है बॉलीवुड की असली चुनौती?

2024 में हिन्दी फिल्मों का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) 4679 करोड़ रुपए रहा। इसमें से करीब एक-तिहाई (1464 करोड़) दक्षिण भारतीय फिल्मों को हिन्दी में डब की गई फिल्मों से आया। ऑरमैक्स बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11,833 करोड़ रुपए (हर तरह की फिल्मों का मिलाकर) रहा, जो 2023 (12,226 करोड़) की तुलना में थोड़ा ही कम था। इस तरह बॉलीवुड ने आर्थिक रूप से बिखरने से बचने का रास्ता खोज लिया है, लेकिन असली चुनौती बुनियाद बचाने की है।

2025 में बॉलीवुड का दिखेगा नया अवतार?

2024 में मूल रूप से हिन्दी में बनीं केवल छह फिल्में ही सौ करोड़ से ऊपर का कारोबार कर सकी थीं। बीते साल कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हिन्दी की हिस्सेदारी दस साल (कोरोना काल के 2020-22 को छोडकऱ) में सबसे कम (40त्न) रही। यह तब है जब हिन्दी फिल्मों में दूसरी भाषाओं की डब की गई फिल्मों को भी शामिल रखा गया है। साथ ही, इन दस सालों में टिकट का औसत दाम 92 से बढकऱ 134 रुपए हो गया है। हिन्दी फिल्मों के लिए 2024 में टिकट का औसत दर 203 रुपए रहा। साफ है, बॉलीवुड की अर्थव्यवस्था भले ही ढह नहीं रही हो, लेकिन उसकी बुनियाद हिल रही है।

तो क्या 2025 में बॉलीवुड का नया अवतार दिखेगा? अभी इस बारे में निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि अभी कोई खुल कर जोखिम लेने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहा है।

प्रोड्यूसर्स की मुश्किल

  • नुकसान के डर से लीक से हटने का जोखिम नहीं लेते और क्या चलेगा, इसका भी कुछ पता नहीं।
  • राइटर्स पर बजट का काफी छोटा हिस्सा खर्च करना और एक्टर्स फीस में कोई रियायत नहीं देते।
  • ओटीटी प्लेटफॉर्मस भी अब पहले की तरह नहीं खरीदते, मुनाफे को लेकर ज्यादा सतर्क हो गए हैं।

दर्शक दूर क्यों?

  1. नयापन नहीं
  2. महंगे टिकट
  3. ओटीटी का विकल्प
  4. स्टार्स का कम होता क्रेज

यह भी देखें: Sikandar ओपनिंग डे पर Chhava से पिछड़ी, सलमान नहीं तोड़ पाए यह रिकार्ड्स…देखें Live…

इस साल इन फिल्मों से उम्मीद

जाट (सनी देओल), हाउसफुल 5 (अक्षय कुमार और संजय दत्त), वार 2 (रितिक रोशन और कियारा आडवाणी), सितारे जमीन पर (आमिर खान), अल्फा (आलिया भट्ट)।

सिकंदर का मुकद्दर

'Sikandar' box office collection
‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दिन – बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रु.)
30 मार्च- 26
31 मार्च – 29
1 अप्रेल – 19.5
2 अप्रेल -9.75
3 अप्रेल – 6
4 अप्रेल- 4.01
(स्रोत : सैक्निक)

यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ को मिली ‘एल 2 एम्पुरान’ से कड़ी टक्कर, जानें कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल?

बॉक्स ऑफिस पर हिन्दी का कितना दम

Hindi Box Office Collection Table
हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तालिका
साल- हिन्दी की हिस्सेदारीसाल- हिन्दी की हिस्सेदारी
2015- 45%2020-21- 27%
2016- 44%2022 – 33%
2017- 41%2023 – 44%
2018- 45%2024- 40%
2019 – 44%2025- …%
Hindi Box Office Collection Table

(स्रोत: ऑरमैक्स)

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here