आप नहीं रोक पाएंगे आंसू… ओटीटी पर देखें ये 7 रियल लाइफ बेस्ड इमोशनल मूवीज

0
7
आप नहीं रोक पाएंगे आंसू… ओटीटी पर देखें ये 7 रियल लाइफ बेस्ड इमोशनल मूवीज

अगर आप सच्ची घटनाओं पर आधारित दिल छूने वाली फिल्में देखना चाहते हैं, तो इन फिल्मों को जरूर देखें। ये फिल्में समाज के काले पहलुओं, संघर्ष और बलिदान को दर्शाती हैं और आपको वास्तविकता से परिचित कराती हैं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 07 Feb 2025 05:40:59 PM (IST)

Updated Date: Sat, 08 Feb 2025 01:59:14 AM (IST)

सच्ची घटनाओं पर आधारित। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. Neerja: नीरजा भनोत की साहसिक कहानी है।
  2. Chhapaak: लक्ष्मी के एसिड अटैक के बाद संघर्ष।
  3. No One Killed Jessica: जेसिका हत्या पर आधारित।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। अगर आप कुछ अलग और वास्तविक देखना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मों की सिफारिश कर रहे हैं, जो दिल को छूने वाली और सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं।

इन फिल्मों में से कुछ तो समाज के काले पहलुओं को उजागर करती हैं, जबकि कुछ जीवन के संघर्ष और बलिदान की कहानी बताती हैं। ये फिल्में आपको केवल सोचने पर मजबूर नहीं करेंगी, बल्कि आपको वास्तविकता से भी रूबरू कराएंगी।

1. नीरजा (Neerja) (Disney + Hotstar)

यह फिल्म भारतीय एयर होस्टेस नीरजा भनोत के साहसिक जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1986 में पैन एम फ्लाइट 73 के अपहरण के दौरान 359 यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी जान दे दी थी। इस फिल्म में सोनम कपूर, शबाना आजमी और जिम सारभ जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं।

2. छपाक (Chhapaak) (Disney + Hotstar)

यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के कठिन जीवन के सफर को दिखाती है, जिसमें उनके संघर्ष और कोर्ट की कार्यवाही को दिखाया गया है। दीपिका पादुकोण और विक्रांत मसीय मुख्य भूमिका में हैं।

3. सरबजीत (Sarbjit) (YouTube)

यह फिल्म सरबजीत सिंह की वास्तविक कहानी पर आधारित है, जो पाकिस्तान में आतंकवाद और जासूसी के आरोपों में 22 साल तक जेल में रहे। फिल्म में रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय जैसे सितारे हैं।

4. नो वन किल्ड जस्सिका (No One Killed Jessica) (Netflix)

यह फिल्म जेसिका लाल हत्याकांड पर आधारित है, जिसमें एक राजनेता के बेटे ने बार क्लोजिंग के बाद बारटेंडर को गोली मारी। जेसिका की बहन न्याय की लड़ाई लड़ती है। रानी मुखर्जी और विद्या बालन प्रमुख भूमिका में हैं।

5. शाहिद (Shahid) (Prime Video)

यह फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता और वकील शाहिद आज़मी की जिंदगी पर आधारित है, जिन्हें 2010 में हत्या कर दी गई थी। फिल्म में राजकुमार राव और केके मेनन जैसे सितारे हैं।

6. सेक्टर 36 (Sector 36) (Netflix)

यह फिल्म 2006 नोएडा के निठारी हत्याकांड पर आधारित है, जिसमें एक व्यक्ति बच्चों की हत्या करता है और मांस का सेवन करता है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल ने मुख्य भूमिका किरदार निभाई है।

7. द अटैक 26/11 (The Attacks of 26/11) (JioCinema)

यह फिल्म 2008 मुंबई आतंकी हमलों पर आधारित है। कसाब की सच्ची कहानी को दिखाती है। नाना पाटेकर और अतुल कुलकर्णी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here