‘गूगल पर बाजीराव टाइप कर ले….’, सिंघम अगेन के ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स की भरमार, थिएटर में जमकर बजेंगी सीटियां

0
42
‘गूगल पर बाजीराव टाइप कर ले….’, सिंघम अगेन के ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स की भरमार, थिएटर में जमकर बजेंगी सीटियां

रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर 4 मिनट 58 सेकंड लंबा रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों ने सराहा है। इसमें अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं। अक्षय कुमार और रणवीर सिंह गेस्ट अपीयरेंस देंगे। फिल्म में दमदार डायलॉग्स हैं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 07 Oct 2024 04:43:04 PM (IST)

Updated Date: Mon, 07 Oct 2024 04:48:45 PM (IST)

सिंघम बन फिर छाए अजय देवगन।

HighLights

  1. “सिंघम अगेन” के शानदार डायलॉग्स।
  2. पुलिस की वर्दी में छाए अजय देवगन।
  3. फिल्म दिवाली पर थिएटर्स में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Singham Again Trailer Out: निर्देशक रोहित शेट्टी की सबसे लोकप्रिय फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह अब तक का सबसे लंबा ट्रेलर है, जिसकी लेंथ करीब 4 मिनट 58 सेकंड है। इस धमाकेदार ट्रेलर को देखकर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। अजय देवगन को पुलिस की वर्दी देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

ट्रेलर में फिल्म की लंबी स्टार कास्ट (singham again cast) में ध्यान खींचती है। इसमें आपको अजय देवगन, करीना कपूर के अलावा दीपिक पादुकोण, टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इसके अलावा अक्षय कुमार और रणवीर सिंह गेस्ट अपीयरेंस देंगे। ट्रेलर में सबसे दमदार लगे डायलॉग्स, जिनको सुन थियटेर में सीटियां बजेंगी।

सिंघम अगेन के डायलॉग्स

  • गूगल पर बाजीराव सिंघम टाइप कर ले, पता चल जाएगा तेरा बाप चीज क्या है- अजय देवगन
  • जिससे नफरत करता है, जिसे प्यार करता है उसके लिए कहीं भी जा सकता है- अजय देवगन
  • इतिहास खुद को दोहराने वाला है, एक वचन के लिए भी फिर लंका जलाने वाला है- अजय देवगन
  • तेरे इस दुनिया में आने की वजह एक औरत थी और तेरे इस दुनिया से जाने की वजह भी एक औरत बनेगी- दीपिका पादुकोण
  • मैं सिंघम नहीं लेडी सिंघम है रे- दीपिका पादुकोण
  • तेरी रामायण का रावण हूं मैं- अर्जुन कपूर
  • अगर अपनी के लिए नहीं आया मैं, तो सिंघम असली मराठा नहीं- अजय देवगन
  • ये कलयुग है कलयुग अवनी, इस बार रावण ही जीतेगा- अर्जुुन कपूर
  • सच्चाई की जीत किसी युग की मोहताज नहीं होती- करीना कपूर
  • अख्की पब्लिक को मालूम है कौन-कौन आने वाला है, तेरे को नहीं मालूम- रणवीर सिंह
  • तेरे सामने जो खड़ा है, वो महात्मा गांधी का आदर जरूर करता है, लेकिन पूजता छत्रपति शिवाजी महाराज को है- अजय देवगन

सिंघम अगेन रिलीज डेट ( singham again release date)

सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर थिएटर में रिलीज होगी। उसकी टक्कर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल-भुलैया 3 से होगी। अब देखना यह होगा कि कैसे कार्तिक आर्यन थिएटर में सिंघम को टक्कर दे पाते हैं।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here