Saif Ali Khan attack: सैफ अली खान को धोबी पछाड़ मारकर किया था चित, कुश्ती का खिलाड़ी है बांग्लादेशी हमलावर

Must Read

16 जनवरी को सैफ अली खान पर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजादा ने हमला किया। आरोपी बांग्लादेशी कुश्ती खिलाड़ी था, जिसने चोरी के लिए सैफ के घर को चुना। वह 1 करोड़ रुपये की चोरी करना चाहता था।

By Anurag Mishra

Publish Date: Tue, 21 Jan 2025 10:52:07 AM (IST)

Updated Date: Tue, 21 Jan 2025 10:52:07 AM (IST)

सैफ पर हमला करने वाला निकला कुश्ती का खिलाड़ी। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. चाकुओं से सैफ पर 6 बार वार किए थे।
  2. चोरी की योजना 1 करोड़ रुपये की थी।
  3. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मनोरंजन डेस्क, इंदौर। Bangladeshi Man Who Stabbed Saif Ali Khan: बॉलीवुड के नवाब अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को एक हमलावर ने घर में घुसकर हमला कर दिया था। सैफ पर चाकुओं से 6 वार किए गए थे, जिससे वह गंभीर घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में रविवार को ठाणे से एक आरोपी को गिफ्तार किया, जिसकी पहचान बांग्लादेशी के रूप में हुई है।

वह इस वारदात के बाद यहां से भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ में कई तरह के खुलासे हुए हैं। उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजादा है, जो कि एक कुश्ती खिलाड़ी है।

कुश्ती का खिलाड़ी है हमलावर

मोहम्मद शरीफुल को बचपन से कुश्ती खेलना काफी पसंद था। वह अपने मोहल्ले में होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया करता था, इसलिए उसका शरीर भी एकदम फिट है।

naidunia_image

सैफ को धोबी पछाड़ के जरिए किया चित

  • पूछताछ में बताया कि वह सैफ के घर में घुसा था, तो उसके सामने सबसे पहले नौकरानी लीमा आई। उसने मुझे पकड़कर चिल्लाने की कोशिश की, तो मैं उसको पकड़कर शांत करने की कोशिश करने लगा। इसी बीच सैफ अपने कमरे से निकलकर आ गया। उसने मुझे पीछे से पकड़ लिया, जिससे नौकरानी बच जाए।
  • मैं कुश्ती बचपन से खेल रहा हूं। उसके दांव अच्छे से जानता हूं। मैंने सैफ से पकड़ छुड़ाकर धोबी पछाड़ मार दी। उसके बाद चाकुओं से कई हमले कर दिए। चाकू सैफ के गले के पिछले हिस्से व पीठ ज्यादा लगे थे। इस दौरान चाकू का एक हिस्सा में पीठ में टूट गया था। .

ये खबर भी पढ़ें- सैफ अली खान पर हमले के आरोपी को 5 दिन की पुलिस कस्टडी… पकड़े जाने का गूगल पे से निकला कनेक्शन

ऑटो ड्राइवर की वजह से चोरी का आया आइडिया

पूछताछ में बताया कि चोरी का आइडिया एक ऑटो वाले की वजह से आया। मैं उसके ऑटो में सफर कर रहा था। इस दौरान बातों-बातों उसने बताया कि बांद्रा इलाके में कई बड़े बिजनेसमैन रहते हैं। उसके बाद मैंने यहां चोरी की योजना बनाई।

ये वीडियो भी देखें

सैफ अली खान की ही बिल्डिंग में क्यों घुसा

  • सैफ की ही बिल्डिंग को चुना क्योंकि इसमें नीचे लॉन थी। शरीफुल ने बताया कि कुछ भी गड़बड़ होने पर बिल्डिंग पर चढ़ते समय गिरा, तो लॉन होने की वजह से ज्यादा चोट नहीं लगने वाली थी। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसने कई और सेलिब्रिटीज के घर की रेकी की थी।
  • उसने एक करोड़ रुपये तक की चोरी की योजना बनाई थी। उसके बाद वह इन रुपयों के साथ वापस बांग्लादेश जाना चाहता था। सैफ की नौकरानी ने भी इस बात का जिक्र किया था कि हमलावर 1 करोड़ रुपये मांग रहा था।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -