Rajinikanth Health Update: सुपरस्टार रजनीकांत अस्‍पताल में भर्ती, डॉक्‍टर ने कहा हालत स्थिर

0
51
Rajinikanth Health Update: सुपरस्टार रजनीकांत अस्‍पताल में भर्ती, डॉक्‍टर ने कहा हालत स्थिर

Rajinikanth Health Update: दक्षिण भारतीय फिल्‍मों के सुपरस्‍टार रजनीकांत को सोमवार रात चेन्‍नई के अपोलो अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को उनकी जांच होगी। शुरुआती खबरों के अनुसार उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Tue, 01 Oct 2024 01:12:19 AM (IST)

Updated Date: Tue, 01 Oct 2024 08:49:20 AM (IST)

रजनीकांत।

HighLights

  1. रजनीकांत को चेन्‍नई के अपोलो अस्‍पताल में किया गया भर्ती।
  2. उनके डॉक्‍टर ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी हालत ठीक है।
  3. सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड, फैन्‍स कर रहे ठीक होने की दुआ।

एंटरटेनमेंट डेस्‍क, इंदौर। सुपरस्टार रजनीकांत को सोमवार रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्‍टर के अनुसार 73 वर्षीय रजनीकांत की वर्तमान हालत स्थिर है। उन्‍हें पेट दर्द की शिकायत के बाद सोमवार रात अस्पताल ले जाया गया था। यहां वे इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट की देखरेख में चेकअप की एक प्रक्रिया से गुजरेंगे।

मंगलवार को कार्डिएक कैथ लैब में सर्जरी की जाएगी। उनके फैन और शुभचिंतक अपने प्रिय एक्‍टर के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।

अस्पताल में भर्ती होने से पहले रजनीकांत को हाल ही में अपनी आगामी फिल्म वेट्टैयान के ऑडियो लॉन्च पर देखा गया था। यहां उन्‍होंने यादगार उपस्थिति दर्ज कराई और अपने आकर्षक डांस मूव्स से मंच पर समां बांध दिया।

इसी महीने रिलीज होगी थलाइवा की फिल्‍म वेट्टैयान

  • टीजे ग्ननवेल द्वारा निर्देशित फिल्‍म वेट्टैयान 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आने वाली है।
  • यह एक एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म है। यह फिल्‍म सुर्खियों में बनी हुई है।
  • वेट्टैयान रजनीकांत की 170वीं फ़िल्म भी है। यह लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है।
  • इसे चेन्नई, मुंबई, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद सहित कई खूबसूरत स्थानों पर शूट किया गया है।
  • 160 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के साथ वेट्टैयान साल की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक है।

naidunia_image

सिनेमा के सर्वाधिक मशहूर अभिनेताओं में एक हैं रजनीकांत

रजनीकांत को प्यार से “थलाइवा” के रूप में जाना जाता है। वे भारतीय सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक हैं। उनका चार दशकों से अधिक का शानदार करियर रहा है, जिसमें शिवाजी, बाशा, एंथिरन (रोबोट), अन्नात्थे, पेट्टा, काला, दरबार और कबाली सहित कई प्रतिष्ठित फिल्में शामिल हैं।

naidunia_image

जेलर ने दिखाया था जलवा

उनकी हालिया फिल्‍म एक्शन-कॉमेडी जेलर, 9 अगस्त, 2023 को रिलीज़ हुई, जो जल्द ही साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई। इसने बॉक्स ऑफिस पर दमखम दिखाया था।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here