संन्यास के ऐलान के बाद फिल्मी सितारों का क्या है कहना?
रणवीर सिंह:
विराट कोहली के संन्यास के ऐलान के बाद अभिनेता रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए उन्हें करोड़ों में एक बताया। साथ ही उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने लिखा, ”आप करोड़ों में एक, गो वेल किंग”
विक्की कौशल
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ”आपने इसे अपने तरीके से किया और इसे वाकई याद किया जाएगा। एक प्रेरणादायक टेस्ट करियर के लिए बधाई और यादों के लिए धन्यवाद, चैंप! विराट कोहली।”
सैयामी खेर:
सैयामी खेर ने विराट की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”सच में इसके बारे में नहीं सोचा था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अपने रंग में रंगा। उसमें अपना दिल झोंक दिया और दोबारा इसे कूल बना दिया। न रोहित हैं, न विराट… एक दौर का अंत हुआ। वे अपने पीछे क्या लीगेसी छोड़कर गए हैं।”
प्रकाश राज:
एक्टर प्रकाश राज ने href=” target=”_blank” rel=”noreferrer noopener”>विराट कोहली के संन्यास के ऐलान पर लिखा, ”उन सभी मोमेंट के लिए शुक्रिया विराट, जब आपने हमें प्रेरित किया।”
नेहा धूपिया:
नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट की ‘द किंग रिटायर’ टैगलाइन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। साथ ही लिखा, ‘एक राजा जिसका दिलों पर राज कभी खत्म नहीं होगा।’
नेहा धूपिया के पति और एक्टर अंगद बेदी ने लिखा, ”यादें, आंसू, पसीने और आपने जो खून बहाया है, उसके लिए धन्यवाद। मैं 269 टेस्ट कैप को मैदान से जाते देखना चाहता था। टेस्ट क्रिकेट कभी भी वैसा नहीं रहेगा। यह लिखते समय मेरा गला रुंध रहा है, लेकिन आपने अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए मानक बहुत ऊंचा कर दिया है। आपको व्यक्तिगत रूप से जानना और आपके करियर को इतने करीब से देखना अद्भुत रहा है। स्वस्थ रहिए, मेरे चीकू।”
साहिबा बाली:
एक्ट्रेस साहिबा बाली ने अपने पोस्ट में दिल को छू लेने वाली लाइन लिखी, ”अब तो इंग्लैंड सीरीज को बैकयार्ड क्रिकेट मान के खेल लो।”
अनुष्का शर्मा:
वहीं विराट के इस फैसले पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर विराट संग एक फोटो शेयर की। इस फोटो में दोनों स्टेडियम में नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे पर लंबी मुस्कुराहट है।
इनके अलावा कई अन्य सेलेब्स ने भी विराट कोहली के योगदान की सराहना करते हुए उनके फैसले पर हैरानी जताई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस के पोस्ट्स से साफ है कि विराट का टेस्ट क्रिकेट से जाना एक युग के अंत जैसा महसूस हो रहा है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News