OTT Releases This Week (Feb 17 To 23): ऊप्स अब क्या, रीचर सीजन 3 सहित देखें ये वेबसीरीज Netflix, Prime Video, Zee5 पर

Must Read

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफार्म्स पर रोमांचक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। चाहे कॉमेडी हो या क्राइम थ्रिलर, सभी शोज आपको मनोरंजन का पूरा पैकेज देंगे। तो अपनी बिंज वॉच लिस्ट को अपडेट करें और आराम से इनका आनंद लें।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sun, 16 Feb 2025 11:42:15 AM (IST)

Updated Date: Sun, 16 Feb 2025 11:42:15 AM (IST)

इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये शानदार वेबसीरीज। (फोटो- सोशल मीडिया)

HighLights

  1. इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी वेबसीरीज
  2. एक्शन, संस्पेंस व रोमांस से भरपूर ड्रामा।
  3. घर पर आराम से इन वेबसीरीज को देखें।

मनोरंजन डेस्क, इंदौर। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफार्म्स पर कई रोमांचक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो आपके बिंज वॉच लिस्ट को और भी मजेदार बना सकती हैं। चाहे आप कॉमेडी शोज देखना पसंद करते हों या फिर क्राइम थ्रिलर का आनंद लेना चाहते हों, इस सप्ताह आपको हर तरह का कंटेंट मिलेगा।

तो फिर क्यों न इस सप्ताह की रिलीज को अपनी लिस्ट में जोड़कर आराम से बैठकर देखें। आइए जानते हैं इस हफ्ते क्या कुछ खास रिलीज हो रहा है…

1. ओप्स! अब क्या? (JioHotstar)

  • यह वेब सीरीज एक मेडिकल चेकअप के दौरान हुए एक हादसे की कहानी है, जिसके बाद रूही की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है।
  • इस सीरीज में श्वेता बसु प्रसाद, आशिम गुलाटी, जावेद जाफरी, सोनाली कुलकर्णी, अपरा मेहता, अभय महाजन और एमी ऐला जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। यह शो 20 फरवरी को JioHotstar पर स्ट्रीम होगा।

2. क्राइम बीट (Zee5)

  • यह सीरीज एक अपराध पत्रकार की कहानी है, जो अपने करियर में संघर्ष कर रहा है। उसको एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलता है।
  • इस प्रोजेक्ट के दौरान उसे एक गैंगस्टर के लौटने के बारे में पता चलता है। वह जैसे-जैसे मामले में गहरे उतरता है, अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीच उलझ जाता है। यह शो Zee5 पर 21 फरवरी को रिलीज होगा।

3. जीरो डे (Netflix)

  • यह अमेरिकन थ्रिलर सीरीज एक राजनीतिक साजिश पर आधारित है, जो एक विनाशकारी वैश्विक साइबर हमले के इर्द-गिर्द घूमती है।
  • इस सीरीज में रॉबर्ट डी नीरो, लिजी कैपलन, जेसी पलेमन्स और जोआन एलेन जैसे बड़े कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। यह शो 20 फरवरी को Netflix पर स्ट्रीम होगा।

4. रीचर सीजन 3 (Prime Video)

  • यह सीरीज रीचर की कहानी है, जो मेन राज्य में एक खतरनाक दुश्मन की तलाश में आता है, लेकिन वह DEA एजेंट्स, खतरनाक हत्यारों और एक रहस्यमय पारिवारिक कारोबार से उलझ जाता है।
  • इस सीरीज में एलेन रिचसन, मारिया स्टेन, एंथनी माइकल हॉल और जॉनी बर्चटोल जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। रीचर सीजन 3 20 फरवरी को Prime Video पर रिलीज होगा।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -