मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने शक्तिमान की वापसी का एलान किया था, लेकिन नए शो में पुराने एक्शन और विलेन की जगह बच्चों को देश के वीर क्रांतिकारियों से जुड़ी पहेलियां पूछते हुए शक्तिमान दिखाई दे रहे हैं। यह नया रूप फैंस के लिए चौंकाने वाला साबित हो रहा है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Tue, 12 Nov 2024 03:38:05 PM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Nov 2024 04:01:38 PM (IST)
HighLights
- मुकेश खन्ना ने शक्तिमान के नए रूप का एलान किया।
- शक्तिमान अब यूट्यूब पर बच्चों के लिए आएगा।
- पुराने एक्शन और विलेन के बिना नया शो प्रस्तुत।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) का सुपरहीरो शो शक्तिमान 90 के दशक का सबसे पॉपुलर टीवी शो था। दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होने वाले इस शो बड़े से लेकर बच्चे तक दीवाने थे। पूरे परिवार के साथ फैंस इसको देखा करते थे। हाल ही में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान के कमबैक का एलान किया था, जिससे फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई थी। अब इसे लेकर एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया है।
शक्तिमान के नए अवतार का पहला एपिसोड 11 नवंबर को मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल, भीष्म इंटरनेशनल पर रिलीज हुआ है। इसके बाद यह बात साफ हो गई कि शो दूरदर्शन या फिर किसी दूसरे टीवी प्लेटफॉर्म पर दिखाई नहीं देगा।
शक्तिमान के नाम पर बनाया बेवकूफ
शक्तिमान की छवि फैंस के मन में तमराज किलविश व डॉक्टर जैकॉल से लड़ने की थी। उनको शक्तिमान हवा में घूमता व उड़ता हुआ पसंद आता था। उसका एक्शन फैंस को रोमांचित करता था। शक्तिमान का बच्चों को सीख देना शो का एक हिस्सा था ना कि पूरा शो।
अब मुकेश खन्ना जिस शक्तिमान को लेकर आए हैं वह अब केवल बच्चों को ज्ञान देता नजर आएगा। वह उनको देश के वीर क्रांतिकारियों के बारे में बताएगा। बच्चों से पहेलियां पूछते नजर आएंगा।
फैंस को नहीं दिखेगा शक्तिमान का एक्शन
इसका मतलब यह है कि पुराने शक्तिमान शो की तरह इस बार कोई विलेन और सुपरहीरो में एक्शन नहीं होगा। ना ही गंगाधर और तमराज किलविश का कोई जिक्र होगा। पुराने शो के अंत में मुकेश खन्ना बच्चों को प्रेरणादायक बातें करते थे और अब उन्हीं बातों को नई शैली में बच्चों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
शक्तिमान के वापसी के इस नए रूप ने फैंस को जरूर निराश किया है, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि शो टीवी पर लौटेगा और एक्शन से भरपूर होगा। अब यह शो केवल यूट्यूब पर स्ट्रीम होगा, जो पुराने दर्शकों के लिए एक बड़ा झटका है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News