बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा चिंताजनक हो गई है। उन्हें बिश्नोई गैंग से 5 करोड़ रुपये की धमकी मिली है। परिवार इस स्थिति को लेकर बेहद परेशान है। अरबाज खान ने बाबा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी दोस्ती और महत्व को याद किया।
By Anurag Mishra
Publish Date: Fri, 18 Oct 2024 09:27:07 AM (IST)
Updated Date: Fri, 18 Oct 2024 09:47:03 AM (IST)
HighLights
- बाबा सिद्दीकी की हत्या से सलमान का परिवार चिंतित।
- धमकी में बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए मांगे रुपए।
- अरबाज खान ने बाबा के निधन पर शोक व्यक्त किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार बिश्नोई गैंग के निशाने पर बने हुए हैं। एक बार फिर से सलमान को धमकी मिली है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है।
मैसेज भेजने वाले ने कहा है कि इस मैसेज को हल्के में ना लिया जाए। सलमान खान को जिंदा रहने के लिए लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करनी होगी। वह ऐसा करना चाहता है तो 5 करोड़ रुपये देने पड़ेंगे। उसने ऐसा नहीं किया तो उसकी हालत बाबा सिद्दीकी से भी ज्यादा खराब होगी। इस पूरे मामले की जांच मुंबई पुलिस की तरफ से की जा रही है।
परिवार को सता रही सलमान खान की चिंता
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान की सुरक्षा को लेकर परिवार बहुत ज्यादा परेशान है। उनको धमकियां पहले ही मिल रही थीं, इसलिए उनको मुंबई सरकार की तरफ से Y कैटेगिरी की सुरक्षा दी गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले के बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ाकर Y+ कर दिया है।
अरबाज खान ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर जताया दुख
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। सलमान के भाई अरबाज खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाबा सिद्दीकी हमारे परिवार के बहुत अच्छे दोस्त थे। उनका जाना हमें परेशान करने वाली घटना है। उनके बिना ईद की इफ्तार पार्टी हमेशा अधूरी ही रहेगी। वह एक ऐसे व्यक्ति थे, जो पूरे बॉलीवुड को इफ्तार पर इकट्ठा रखते थे।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News