Friday OTT Release September: नेटफ्लिक्स, प्राइम और JioCinema पर क्राइम से लेकर कॉमेडी का तड़का, देखिए नई मूवी और शो की लिस्ट

Must Read

इस शुक्रवार को रिलीज (List of new movies and series on Friday) होने वाली फिल्मों में ‘जो तेरा है वो मेरा है’ भी शामिल है। JioCinema पर रिलीज हो रही यह एक कॉमेडी फिल्म है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 20 Sep 2024 07:00:00 AM (IST)

Updated Date: Fri, 20 Sep 2024 07:00:00 AM (IST)

‘जो तेरा है वो मेरा है’ में परेश रावल, अमित सियाल और सोनाली कुलकर्णी लीड रोल में हैं।

HighLights

  1. JioCinema पर रिलीज होगी क्राइम स्टोरी ‘द पेंगुइन’
  2. Netflix पर देख सकेंगे ‘क्लास 95: द पावर ऑफ ब्यूटी’
  3. फैमिली ड्रामा देखने वालों के लिए रहेगी ‘हिज थ्री डॉटर्स’

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर (Friday OTT New Releases)। सिनेमा प्रेमियों को शुक्रवार को बेसब्री से इंतजार रहता है। ओटीटी के विभिन्न चैनलों पर नया कंटेंट अपलोड होता है। यहां हम बता रहे हैं कि इस शुक्रवार यानी 20 सितंबर 2024 को ओटीटी पर कौन-कौन सी मूवीज और शो रिलीज होने जा रहे हैं।

‘जो तेरा है वो मेरा है’, JioCinema

इस सप्ताह ओटीटी पर आने वाली प्रमुख कॉमेडीज़ में से एक है- ‘जो तेरा है वो मेरा है’। फिल्म एक चाय बेचने वाले से व्यापारी बने व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है। वह एक मकान खरीदना चाहता है, जिसमें एक बुजुर्ग रह रहा है। बुजुर्ग घर बेचना नहीं चाहता। कहानी इसी पर आधारित है। राज त्रिवेदी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में परेश रावल, अमित सियाल और सोनाली कुलकर्णी का बेहतरीन अभिनय है। 20 सितंबर 2024 से JioCinema पर स्ट्रीमिंग शुरू हो रही है। फिल्म को अभी तक IMDb रेटिंग नहीं मिली है।

‘द पेंगुइन’, जियोसिनेमा

‘द पेंगुइन’ रॉबर्ट पैटिनसन अभिनीत 2022 की फिल्म ‘द बैटमैन’ पर आधारित है। यह मिनी सीरीज ओसवाल्ड कोबलपॉट के आसपास केंद्रित है, जिसे पेंगुइन के नाम से जाना जाता है, क्योंकि वह कारमाइन फाल्कोन की मृत्यु के बाद अपराध की दुनिया का बादशाह बन गया है। इसमें लीड रोल में कॉलिन फैरेल नजर आएंगे।

‘क्लास 95: द पावर ऑफ ब्यूटी’, Netflix

‘क्लास 95: द पावर ऑफ ब्यूटी’ एक मनोरंजक ड्रामा है। यह कहानी है एक दृढ़ निश्चयी युवा महिला की, जो अपनी मॉडलिंग एजेंसी खोलती है। हालांकि, बेहतर लाइफ के उसके मंसूबों पर उस समय पानी फिर जाता है, जब एक गिरोह का मुखिया पार्टनर के रूप में उसके बिजनेस में शामिल होने का प्रयास करता है। सीरीज का पहला एपिसोड 20 सितंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा। फिलहाल, शो को IMDb रेटिंग नहीं मिली है।

‘हिज थ्री डॉटर्स,’ नेटफ्लिक्स

एलिजाबेथ ओल्सन, कैरी कून और नताशा लियोन अभिनीत यह फिल्म तीन बिछड़ी हुई बहनों की कहानी है जो अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए न्यूयॉर्क शहर में एक साथ आती हैं। जैसे-जैसे पुराने तनाव फिर से सामने आते हैं, उन्हें लाइफ में हंसी से लेकर आंसुओं तक की मिश्रित भावनाओं का सामना करना पड़ता है। यह फिल्म 20 सितंबर 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी और वर्तमान में इसकी IMDb रेटिंग 7.6 है।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -