आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है… दिव्या खोसला ने फिल्म का फेक कलेक्शन बताने का लगाया आरोप

0
19
आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है… दिव्या खोसला ने फिल्म का फेक कलेक्शन बताने का लगाया आरोप

आलिया भट्टा और वेदांग रैना स्टारर ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को रिलीज हुई। फिल्म को करण जौहर और आलिया भट्टा ने प्रोड्यूस किया है। टी सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला ने आलिया पर निशाना साधा है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Sat, 12 Oct 2024 07:00:25 PM (IST)

Updated Date: Sat, 12 Oct 2024 07:06:37 PM (IST)

दिव्या खोसला ने साधा आलिया भट्ट पर निशाना।

एंटरटेनमेंट डेस्क। Divya Khosla: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस मूवी को ओपनिंग डे पर दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म मेकर्स के उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है।

इस बीच आलिया और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर अभिनेत्री दिव्या खोसला ने भड़ास निकाली है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मूवी के फर्जी कलेक्शन बताने का झूठा आरोप लगाया है। साथ ही दिव्या ने आलिया पर निशाना साधा है।

दिव्या खोसला ने इंस्टा पर किया पोस्ट

फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को रिलीज हुई। मूवी को रिस्पॉन्स अच्छा नहीं मिला और पहले दिन 4.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दिव्या खोसला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक स्टोरी शेयर की है। इसमें देख सकते हैं कि थिएटर में जिगरा चल रही है।

naidunia_image

ऑडियंस को मत समझो बेवकूफ

इसके साथ ही दिव्या ने लिखा, ‘जिगरा शो के लिए पीवीआर सिटी मॉल गई थी। थिएटर पूरी तरह खाली था। आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है। खुद ही टिकट खरीदे और फर्जी कलेक्शन अनाउंस कर दिया। समझ नहीं आ रहा है कि बिकाऊ मीडिया आखिर खामोश क्यों है।’ उन्होंने पोस्ट में हैशटैग के साथ लिखा कि ऑडियंस को बेवकूफ मत समझो, सच झूठ पर हमेशा भारी पड़ता है।

कहानी चोरी का लगाया आरोप

इससे पहले दिव्या खोसला की टीम ने आलिया भट्ट पर उनकी फिल्म ‘सावी’ की स्टोरी चोरी करने का आरोप भी लगाया था। दिव्या की पीआर टीम ने नोट शेयर किया था। इसमें कहा गया था कि ‘जिगरा’ उनकी मूवी की कहानी पर आधारित है।

आलिया ने फिल्म की स्क्रिप्ट चुराई है। फिर निर्देशक वासन बाला के साथ मिलकर उसमें बदलाव करके ‘जिगरा’ नाम से फिल्म रिलीज कर दी।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here