पर तारीफ मिल रही थी, लेकिन रिलीज के कुछ घंटों बाद ही यह ऑनलाइन लीक हो गई। पायरेसी के कारण फिल्म के पायरेटेड वर्जन को विभिन्न वेबसाइटों पर डाउनलोड किया जा रहा है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Fri, 31 Jan 2025 04:43:41 PM (IST)
Updated Date: Fri, 31 Jan 2025 04:43:41 PM (IST)
HighLights
- शाहिद व पूजा की देवा फिल्म 31 जनवरी को रिलीज।
- फिल्म के पायरेटेड वर्जन को ऑनलाइन लीक हुआ।
- देवा में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Deva Leaked Online: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की एक्शन थ्रिलर फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। सोशल मीडिया पर फिल्म की काफी तारीफें हुई हैं। फिल्म को लेकर फैंस का मूड पॉजीटिव है, लेकिन एक गड़बड़ हो गई। रिलीज के चंद घंटे बाद ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है, जो एक नई मुसीबत है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर लोग देवा मूवी डाउनलोड, देवा मूवी एचडी डाउनलोड, देवा तमिलरॉकर्स, देवा फिल्मीजिला, देवा टेलीग्राम लिंक्स और देवा मूवी फ्री एचडी डाउनलोड जैसे कीवर्ड्स के साथ पायरेटेड वर्जन सर्च कर रहे हैं।
इन वेबसाइटों पर मौजूद है फिल्म
रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि देवा 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और एचडी वर्जन में फिल्मीजिला, मूवीरूल्ज, टेलीग्राम, तमिलरॉकर्ज और अन्य वेबसाइटों पर मौजूद है। (अस्वीकरण: नईदुनिया पायरेसी को बढ़ावा नहीं देता है। 1957 के कॉपीराइट अधिनियम के अनुसार, पायरेसी अवैध है। हम पाठकों से अनुरोध करते हैं कि वे पायरेसी में शामिल होने से बचें।)
देवा की कहानी…
देवा के बारे में कहानी एक बेहद गुस्सैल, लेकिन प्रतिभाशाली पुलिस वाले के बारे में है। वह एक हाई प्रोफाइल मामले की जांच के दौरान धोखे के जाल का पर्दाफाश करता है। इस कहानी में उसे विश्वासघात और कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
फिल्म में है शानदार कलाकार
- एक्शन थ्रिलर ड्रामा में शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े, कुब्रा सैत, पावेल गुलाटी और प्रवेश राणा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है। इसे सिद्धार्थ रॉय कपूर, शारिक पटेल और उमेश बंसल ने प्रॉड्यूस किया है। यह फिल्म 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।
- पूजा हेगड़े ने हाल ही में शाहिद कपूर को ‘एक अच्छा थेरेपिस्ट’ कहा। एचटी सिटी के साथ बातचीत में अभिनेत्री ने कहा, “शाहिद सबसे महान थेरेपिस्ट हैं। हमने जीवन और फिल्मों के बारे में दिल से बातचीत की है। हमने एक एक्टर को मिलने वाले अवसर पर क्या करना चाहते हैं, जैसे टॉपिक्स पर लंबी बात की है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News