देवा की एडवांस बुकिंग शुरू… जानें कब देखें शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े की एक्शन थ्रिलर फिल्म

Must Read

एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा 31 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े और अन्य सितारे फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में हैं। शाहिद ने इस फिल्म को एक चुनौतीपूर्ण और अनोखा अनुभव बताया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 29 Jan 2025 04:48:20 PM (IST)

Updated Date: Wed, 29 Jan 2025 04:48:20 PM (IST)

देवा में शाहिद का दिखेगा एक्शन अवतार। (फोटो- सोशल मीडिया)

HighLights

  1. फिल्म में शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े और कुब्रा सैत हैं।
  2. फिल्म का ट्रीटमेंट कमर्शियल और फॉरवर्ड-थिंकिंग है।
  3. “देवा” 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। एक्शन थ्रिलर फिल्म “देवा” 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। दर्शक इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। दो दिन पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

इस खबर का एलान फिल्म के निर्माता जी स्टूडियो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया। इस दौरान फिल्म की झलकियां भी साझा कीं। फिल्म के लिए फैंस पहले से टिकट बुक कर सकते हैं। फिल्म में शाहिद कपूर का धमाकेदार एक्शन देखने को मिल सकता है।

फिल्म की झलकियां और स्टार कास्ट

  • “देवा” एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े, कुब्रा सैत, पावेल गुलाटी और प्रवेश राणा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक शानदार लेकिन बगावती पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच करते हुए धोखे के जाल का पर्दाफाश करता है।

naidunia_image

  • फिल्म के निर्देशक मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज हैं, जबकि इसका निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर, शारिक पटेल और उमेश बंसल ने किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये है। फिल्म का ट्रीटमेंट कमर्शियल, फॉरवर्ड-थिंकिंग और कंटेम्परेरी है, जो दर्शकों को एक नई और दिलचस्प फिल्म अनुभव देगा।

शाहिद कपूर का किरदार व फिल्म की खासियत

शाहिद कपूर ने फिल्म के बारे में कहा कि यह एक आक्रामक किरदार है, लेकिन “देवा” में कोई “कबीर सिंह” जैसा कुछ नहीं है। उनका किरदार पूरी तरह से एक अलग और अनोखा अनुभव देगा। शाहिद ने बताया कि फिल्म में एक्शन, गाने और किरदार सभी साहसी हैं। उन्होंने इसे एक चुनौतीपूर्ण फिल्म बताया है।

इन फिल्मों में किया है काम

  • शाहिद कपूर अपनी नई फिल्म “देवा” में एंग्री यंग कॉप लुक में नजर आएंगे। यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है, जिसमें पूजा हेगड़े और कुबरा सैत भी मुख्य भूमिका में हैं।
  • इससे पहले शाहिद कपूर “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया”, “जर्सी” और “कबीर सिंह” जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखा चुके हैं।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -