Chhaava Box Office Collection Day 3: संभाजी बन विक्की कौशल की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, तीन में कर डाली जबरदस्त कमाई

0
7
Chhaava Box Office Collection Day 3: संभाजी बन विक्की कौशल की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, तीन में कर डाली जबरदस्त कमाई

फिल्म ‘छावा’ ने रिलीज के तीन दिनों में 116.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता पर आधारित है। विशेष रूप से महाराष्ट्र में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 17 Feb 2025 11:25:20 AM (IST)

Updated Date: Mon, 17 Feb 2025 11:25:20 AM (IST)

छावा ने रविवार को की छप्पर फाड़ कमाई। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. फिल्म को महाराष्ट्र में भारी समर्थन मिल रहा है।
  2. अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया।
  3. एआर रहमान ने फिल्म का संगीत तैयार किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Chhaava Box Office Collection Day 3: फिल्म ‘छावा’ ने अपनी रिलीज के तीन दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है। इस फिल्म ने 116.5 करोड़ रुपये (नेट) की कमाई की है। इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

फिल्म को 14 फरवरी को ‘वेलेंटाइन डे’ के मौके पर रिलीज किया गया था। और यह रिलीज के साथ ही बड़े पर्दे पर एक ऐतिहासिक हिट साबित हुई है।

बॉक्स ऑफिस पर धमाल

  • ‘छावा’ की 15 और 16 फरवरी को 50.39% और 62.48% की ऑक्यूपेंसी रेट रही। शनिवार को जहां 32.91% और रविवार को 49.82% की उपस्थिति रही। यह फिल्म अब बॉलीवुड के इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
  • फिल्म की कहानी से दर्शक खुद को जोड़ पा रहे हैं, क्योंकि यह संभाजी की वीरता पर आधारित है। खासकर महाराष्ट्र में इस फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है।

महाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन

‘छावा’ को विशेष रूप से महाराष्ट्र में दर्शकों से भारी समर्थन मिल रहा है, क्योंकि यह फिल्म मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की जीवन गाथा पर आधारित है। फिल्म की सफलता को देखकर सिनेमाघरों ने ज्यादा शो जोड़ने का निर्णय लिया है, जिससे बढ़ती हुई मांग को पूरा किया जा सके।

naidunia_image

फिल्म की कास्ट और क्रू

  • ‘छावा’ को लक्ष्मण उतेरकर ने डायरेक्ट किया है। दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर एआर रहमान ने तैयार किया है। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले के रूप में नजर आ रही हैं।
  • अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है। डायना पेंटी ने औरंगजेब की बेटी जिनत-उल-निसा बेगम बनकर बॉक्स ऑफिस पर सफल वापसी की है।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here