Manoj Kumar Dies: एक्टर मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा | Bollywood actor Manoj Kumar Dies at 87 in kokilaben dhirubhai ambani hospital

0
4
Manoj Kumar Dies: एक्टर मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा | Bollywood actor Manoj Kumar Dies at 87 in kokilaben dhirubhai ambani hospital

बॉलीवुड कलाकार दे रहे मनोज कुमार को श्रद्धांजलि (Manoj Kumar Passed Away)

मनोज कुमार के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री के लोग श्रद्धांजलि दे रहे है। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा, “महान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित, हमारे प्रेरणास्रोत और भारतीय फिल्म उद्योग के ‘शेर’ मनोज कुमार जी अब हमारे बीच नहीं रहे। यह फिल्म उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है और पूरी इंडस्ट्री उन्हें याद करेगी।”

मनोज कुमार ने बदल लिया था अपना नाम (Manoj Kumar Real Name)

मनोज कुमार हिंदी सिनेमा के एक ऐसे कलाकार थे, जिन्होंने इस चकाचौंध भरी दुनिया में कदम रखने के साथ ही अपना नाम बदला लिया था। उनके नए नाम से आज तक फैंस उन्हें जानते हैं। जी हां! बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मनोज कुमार का असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी था। उनके फैंस उन्हें या तो ‘भारत कुमार’ या ‘मनोज कुमार’ के नाम से ही जानते थे और प्यार करते थे।

मनोज कुमार थे अशोक कुमार, दिलीप कुमार के फैन (Manoj Kumar Movies)

बता दें, मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को का ऐबटाबाद में हुआ, जो बंटवारे के बाद पाकिस्तान का हिस्सा बन गया था। मनोज कुमार के माता-पिता ने उस समय भारत को चुना और दिल्ली आ गए। मनोज कुमार को बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का काफी शौक था। वह अशोक कुमार, दिलीप कुमार और कामिनी कौशल के बहुत बड़े फैन थे। उनकी हर फिल्म देखना वह काफी पसंद करते थे और उनकी फिल्मों से प्रभावित होकर ही उन्होंने अपना नाम हरिकिशन से बदलकर मनोज कुमार कर लिया था। वह हर जगह अपना नाम मनोज कुमार ही बताते थे, जिससे धीरे-धीरे सब उन्हें मनोज कुमार के नाम से ही जानने लगे।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here