आश्रम सीजन 3 के अगले पार्ट में एक ओर नाटकीय मोड़ आने वाला है, जिसमें पम्मी की बदला लेने की चाहत और भोपा के सत्ता के लिए संघर्ष को लेकर नया मोर्चा खुलेगा। क्या बाबा निराला अपनी ताकत वापस पा सकेंगे या उनका साम्राज्य हमेशा के लिए ढह जाएगा? इसके लिए हमें बस 27 फरवरी का इंतजार करना होगा।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 27 Feb 2025 11:45:32 AM (IST)
Updated Date: Thu, 27 Feb 2025 11:47:04 AM (IST)
HighLights
- आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 का इंतजार अब खत्म हुआ।
- बाबा निराला, पम्मी और भोपा की शक्ति की लड़ाई।
- सोनिया ने बाबा निराला के खिलाफ अहम सबूत सौंपे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। आश्रम सीजन 3 के पार्ट 2 का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। यह अब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस पार्ट में बाबा निराला, पम्मी और भोपा स्वामी के बीच की शक्ति की लड़ाई सीरीज के रोमांच को और भी बढ़ाने वाली है।
इसके साथ ही फैंस जानने के लिए उत्सुक हैं कि बाबा निराला का साम्राज्य क्या ढह जाएगा या फिर वह अपनी खोई हुई ताकत वापस हासिल कर पाएंगे। इस लेख में हम आपको आश्रम 3 के पहले पार्ट की घटनाओं के बारे में बताएंगे, जिससे आप सीजन 3 के अगले पार्ट को बेहतर तरीके से समझ सकें।
आश्रम 3 पार्ट 1 का एंड व मुख्य घटनाएं

- आश्रम सीजन 3 का पहला पार्ट एक धमाकेदार मोड़ पर खत्म हुआ, जिसमें बाबा निराला का साम्राज्य धीरे-धीरे कमजोर होता दिखाई दिया। पम्मी की बदला लेने की जिद ने कहानी को एक नई दिशा दी।
- सोनिया ने भी एक अहम कदम उठाते हुए बाबा निराला के खिलाफ अहम सबूत भोपा स्वामी को सौंप दिए, जो बाबा का करीबी और विश्वसनीय सहयोगी था। इस अचानक बदलाव ने इस बात का संकेत दिया कि बाबाजी के खिलाफ विश्वासघात हो सकता है।
- सीजन के अंत में एक संभावित गठबंधन का इशारा मिला, जिसमें सोनिया, बाबिता और पम्मी बाबा निराला के खिलाफ मिलकर खेल सकते हैं, जो अगले सीजन के लिए काफी जरूरी हो सकता है।
आश्रम 3 पार्ट 2: रिलीज डेट और प्लेटफार्म
आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 का प्रीमियर 27 फरवरी को एमएक्स प्लेयर पर होने जा रहा है। यह सीरीज पूरी तरह से मुफ्त में स्ट्रीम की होसगी, जिससे दर्शक इसे आसानी से देख सकेंगे।
आश्रम 3 पार्ट 2: कास्ट
आश्रम 3 के इस पार्ट में प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे बॉबी देओल, त्रिधा चौधरी, आदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दार्शन कुमार, सचिन श्रॉफ, अनुरिता झा और राजीव सिद्धार्थ जैसे शानदार अभिनेता है। इन सभी की दमदार अदाकारी से यह सीजन और भी रोमांचक होने वाला है।
ये वीडियो भी देखें
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News