Bhool Chuk Maaf New Release Date: बॉक्स ऑफिस पर ही रिलीज होगी ‘भूल चूक माफ’, जानें क्या है नई तारीख | Bhool Chuk Maaf Will be released on box office not OTT New Release Date is 23 may on ott after two weeks

Must Read

पीवीआर आइनॉक्स और मैडॉक फिल्म्स में बढ़ गया था विवाद

दरअसल, पीवीआर आइनॉक्स, फिल्म निर्माण कंपनी मैडॉक फिल्म्स और फिल्म वितरण कंपनी के खिलाफ अदालत जा पहुंची थी। पीवीआर आइनॉक्स चाहती थी कि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो और फिल्म निर्माण कंपनी मैडॉक फिल्म्स और फिल्म वितरण कंपनी ने इसे रिलीज होने से मना कर दिया था और पीवीआर और आईनॉक्स ने बॉन्ड के उल्लंघन के लिए मैडॉक फिल्म्स पर 60 करोड़ रुपये का मुकदमा कर दिया था और डिजिटल रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। अब इस पूरे विवाद पर फैसला आ चुका है। साथ ही पीवीआर आईनॉक्स ने 60 करोड़ रुपये हर्जाने की अपनी मांग वापस ले ली है। अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ही रिलीज होगी। ये फिल्म इसी महीने यानी 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का नए सिरे से प्रचार गुरुवार से शुरू होने जा रहा है।

फिल्म भूल चूक माफ अब ओटीटी नहीं बॉक्स ऑफिस पर होगी रिलीज (Bhool Chuk Maaf New Release Date)

बता दें, इस पूरे मामले से जुड़े सूत्र के हवाले से खबर मिली है कि पीवीआर आईनॉक्स को बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म से कमाई करने के केवल दो हफ्ते ही मिले हैं क्योंकि इस फिल्म को 6 जून को ओटीटी प्राइम वीडियो पर रिलीज करने पर भी सहमति बन गई है। आमतौर पर हिंदी फिल्में सिनेमाघरों मे रिलीज होने के आठ हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज होती है। लेकिन इस बारे में मैडॉक फिल्म्स और पीवीआर आईनॉक्स ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और न ही पत्रिका इसकी पुष्टि करता है। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ वामिका गब्बी है। वहीं, इस फिल्म में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने भी आइटम सॉन्ग दिया है।

यह भी पढ़ें

‘रेड 2’ का 14वें दिन निकला दम, फिर भी ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -