श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के फैंस इसे लेकर बहस करने लगे थे, कि किसकी वजह से मूवी हिट हुई। अब फिल्म की सफलता पर हो रहे विवाद पर राजकुमार राव ने अपना पक्ष रखा है।
जब इंडियन आइडल विनर रहे पवनदीप राजन का इस गायिका से जुड़ा था नाम, अफेयर पर कही थी ये बात
फिल्म की सफलता पर हो रहे विवाद पर क्या बोले राजकुमार राव
एक इंटरव्यू में ई-टाइम्स से बात करते हुए राजकुमार राव ने कहा-“मैं बेवकूफ होऊंगा अगर सोचूं कि ‘स्त्री 2’ मेरी वजह से चली।” उन्होंने बताया कि फिल्म की सफलता का श्रेय सिर्फ एक्टर को नहीं बल्कि पूरी टीम को जाता है।
फिल्म एक टीम वर्क होता है
राजकुमार ने कहा कि उन्होंने अपने रोल में अपना 100% दिया, लेकिन फिल्म बनाने में निर्देशक अमर कौशिक, प्रोड्यूसर दिनेश विजन और बाकी सभी विभागों का भी बराबर योगदान रहा। उन्होंने कहा- “पोस्टर पर एक्टर का चेहरा होता है, इसलिए लोग सोचते हैं फिल्म उन्हीं की है पर हकीकत में हर डिपार्टमेंट मेहनत करता है।”
फिल्म इंडस्ट्री पर भड़के नवाजुद्दीन और प्रकाश राज, बोले- कॉपी करने वाले और चुप रहने वाले…
फिल्म में नजर आए कई बड़े सितारे
‘स्त्री 2’ में राजकुमार राव के साथ श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी अहम किरदारों में थे। इसके अलावा अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया ने कैमियो किया जो फैंस के लिए सरप्राइज रहा।
राजकुमार की अपकमिंग फिल्म
राजकुमार अब अपनी अगली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में नजर आएंगे। ये एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसे करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में उनके साथ वमीका गब्बी और सीमा पाहवा भी होंगी।
भूल चूक माफ रिलीज डेट
इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया है। इसे 9 मई 2025 को रिलीज किया जाएगा।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News