Bhool Chuk Maaf की बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया ओपनिंग, शाहिद कपूर और जॉन अब्राहम की फिल्मों को छोड़ा पीछे | Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1 Starring Rajkummar Rao Wamiqa Gabbi movie

Must Read

भूल चूक माफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

मगर इसने पहले दिन ही अच्छी कमाई करते हुए कई फिल्म स्टार्स को पीछे छोड़ दिया। भूल चूक माफ समीक्षकों की मिली-जुली राय के बावजूद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत मिली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इसने पहले दिन 6.75 करोड़ रुपये कमाए। 
यह भी पढ़ें

Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव और वामिका की फिल्म ने मचाया धमाल, जानिए क्या कह रही है जनता

भूल चूक माफ फिल्म लंबे समय से थिएटर और ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चा में थी। रिलीज से पहले एक सिनेमा चैन के साथ कानूनी विवाद हो गया था और बाद में कोर्ट के आदेश के बाद इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया 

इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

भूल चूक माफ ने जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट (4 करोड़ रुपये) और शाहिद कपूर की देवा (5.5 करोड़ रुपये) के पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया। राजकुमार राव की फिल्म ने इन दोनों फिल्मों से बेहतर शुरुआत की है। 

यह भी पढ़ें

Kesari Veer Review: सूरज पंचोली का अद्भुत प्रदर्शन, यहां पढ़ें ‘केसरी वीर’ का रिव्यू

फिल्म की स्टारकास्ट 

इस फिल्म के निर्देशक करण शर्मा हैं। इसमें राजकुमार राव, वामीका गब्बी, सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव जैसे स्टार्स हैं। इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजन हैं। 

केसरी वीर से मिलेगी टक्कर?

ये फिल्म दो हफ्तों में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। अब देखना होगा कि क्या ये थिएटर में दर्शकों को बनाए रख पाएगी या नहीं। इसे बॉक्स ऑफिस पर सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म केसरी वीर से भी टक्कर मिल रही है। ये फिल्म भी इसी दिन रिलीज हुई है। हालांकि इस फिल्म की शुरुआत निराशाजनक रही, इसने अपने पहले दिन केवल 25 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -