मां पर मजाक पड़ा भारी, Swati Sachdeva की कॉमेडी पर लोग बोले- ‘बेहूदेपन की हद…
टीवी की फेमस एक्ट्रेस ने पुराने अफेयर पर तोड़ी चुप्पी
बात हो रही है टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस बरखा बिष्ट हैं। उन्होंने सालों बाद अपने पुराने अफेयर को लेकर चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने करण सिंह ग्रोवर संग रिश्ते की बात कबूल की है।
Tamannaah Bhatia से ब्रेकअप के बाद रिलेशनशिप पर विजय वर्मा ने किया कमेंट, बोले- रिश्तों को आइसक्रीम…
बरखा बिष्ट और करण सिंह ग्रोवर का रिलेशनशिप
बरखा और करण ने साथ में शो ‘कितनी मस्त है ये जिंदगी’ में काम किया था। इसी शो के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और फिर रिलेशनशिप शुरू हो गया। बरखा ने बताया कि ये रिश्ता करीब 2 साल चला था। उस वक्त बरखा की उम्र 23 साल थी और करण उनसे दो साल छोटे थे।
Hina Khan ने पहनी रिवीलिंग ड्रेस, लोगों ने कर लिया ट्रोल, बोले- अभी उमराह करके आई है और…
क्यों हुआ ब्रेकअप?
ब्रेकअप की वजह बताते हुए बरखा ने कहा- “हम दोनों बहुत यंग थे। सोच और जिंदगी को लेकर हमारे रास्ते अलग थे।” उन्होंने ये भी कहा कि करण में दयालुता थी, जो उन्हें बहुत अट्रैक्ट करती थी।
करण है बहुत गुड लुकिंग
बरखा ने करण की तारीफ करते हुए कहा- “वो बहुत गुड लुकिंग और स्मार्ट हैं, लेकिन साथ ही बहुत दयालु इंसान भी हैं। लोगों को लगता है कि उनमें एटीट्यूड होगा, लेकिन असल में ऐसा नहीं था।”
क्यों हुआ इंद्रनील और बरखा का तलाक
इसी इंटरव्यू में बरखा ने बताया कि उनकी शादी क्यों टूटी। करण से अलग होने के बाद बरखा एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता को डेट करने लगीं। दोनों ने ‘प्यार के दो नाम: एक राधा एक श्याम’ में काम किया था।
डेटिंग के बाद 2008 में उनकी शादी हुई। शादी के 14 साल बाद 2022 में बरखा और इंद्रनील का तलाक हो गया। बरखा ने बताया कि इंद्रनील ने उन्हें शादी के दौरान धोखा दिया था, इस वजह से वो अलग हुए।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News