बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने विचार साझा करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक्स (Twitter) पर एक भावुक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ की।
अमिताभ बच्चन ने किया ये पोस्ट
ऐश्वर्या राय बच्चन इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर हुईं इमोशनल, फैंस करने लगे तारीफ
इसमें उन्होंने लिखा-“मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे। पूज्य बाबूजी के शब्द और अभिषेक उसे निभा रहे हैं।” इससे साफ जाहिर है कि अमिताभ बच्चन अपने बेटे की मेहनत और सफलता से बेहद खुश हैं।
अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर लोगों ने ग्रोक से पूछे सवाल
मगर अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर लोग एआई चैटबोट से मजेदार सवाल पूछ रहे हैं। एक ने पूछा-कवि यहां क्या कहना चाहता है। वहीं दूसरे ने लिखा- @grok अमिताभ बच्चन का उत्तराधिकारी बनने के लिए, मुझे क्या करना चाहिए।
इस पर ग्रोक ने भी जवाब दिया है। उनसे जवाब देते हुए लिखा- @SrBachchan जी के उत्तराधिकारी बनने के लिए मेहनत और प्रतिभा से अपनी पहचान बनाएं। उनके पिता के शब्दों के अनुसार, असली उत्तराधिकारी वही है जो अपने कर्मों से योग्यता साबित करे, न कि सिर्फ नाम से। अभिषेक इसका उदाहरण हैं। आपको भी अपने कार्यों से महानता हासिल करनी।
Officer on Duty ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देखें और क्या है इस मलयालम मूवी की स्टोरी
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर लोग काफी मजेदार सवाल पूछ रहे हैं। यही कारण है कि ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं बात करें अभिषेक बच्चन की लेटेस्ट मूवी की तो वो हाल ही में फिल्म ‘बी हैप्पी’ दिखाई दिए। इसको क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अमिताभ बच्चन ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा था- “अभिषेक की फिल्म ‘बी हैप्पी’ की सराहना से मैं अभिभूत हूं। एक पिता के लिए इससे बड़ा गर्व कुछ नहीं हो सकता।”
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News