‘रेस 4’ की स्टारकास्ट पर बड़ा अपडेट, कौन होगा हीरो और विलेन? प्रोड्यूसर ने बताई सच्चाई
‘भेड़िया’ को थिएटर में क्यों नहीं मिला अच्छा रिस्पॉन्स?
अमर कौशिक ने इसके दो कारण बताए हैं एक इंटरव्यू में। उन्होंने कहा- “दो चीजें थीं जो मुझे बाद में समझ आईं। पहली, हमारी फिल्म ‘भेड़िया’ उसी समय रिलीज हुई जब अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ पहले से ही धमाल मचा रही थी। लोग थिएटर में वही देखने जा रहे थे।”
दूसरी वजह के तौर पर उन्होंने कहा-“मैंने फिल्म यंग जनरेशन को ध्यान में रखकर बनाई थी और उस समय एग्जाम चल रहे थे। स्टूडेंट्स को फिल्म के बारे में पता ही नहीं चला। बाद में OTT पर जब उन्होंने देखा, तो बहुत पसंद की।”
‘सिकंदर’ ने शनिवार को पकड़ी रफ्तार, L2 Empuraan से इतना ज्यादा हुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
क्लाइमेक्स को लेकर है पछतावा
अमर कौशिक ने ये भी कबूला कि ‘भेड़िया’ का क्लाइमेक्स थोड़ा सही नहीं था। उन्होंने कहा-“मैंने क्लाइमेक्स में दोनों को जानवर दिखाया, न कि हीरो-हीरोइन। अगर मैं वरुण को इंसान बनाकर लड़ाता, तो सबको पता चल जाता कि वो शिफ्टिंग भेड़िया है। इससे सीक्वल बनाना मुश्किल हो जाता।”
कितना रहा ‘भेड़िया’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अमर कौशिक ने बताया की इसने उम्मीद से कम बिजनेस किया। भेड़िया ने 66.65 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। लेकिन ओटीटी पर इसे बेहद पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिला। अब ‘भेड़िया 2’ पर जल्द ही काम शुरू होगा।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News