‘पुष्पा 2’ की अपार सफलता के बाद अल्लू अर्जुन का जोश हाई है। ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर स्क्रिप्ट सिनेमा और स्टोरी के मामले में एक नई लकीर खींच दी है। फिल्म अल्लू अर्जुन को भारत के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक बना दिया। निर्देशक सुकुमार के शानदार डायरेक्शन और अल्लू अर्जुन के जबरदस्त एक्टिंग ने सिनेमा लवर्स के सामने एक जबरदस्त एंटरटेनिंग फिल्म डिलीवर की।
2 अंक फैक्टर ने अल्लू को बनाया ज्योतिष का मुरीद
सिनेमा जगत में चर्चा है कि अल्लू अर्जुन अपना नाम बदलने पर विचार कर रहे हैं। ‘कोईमोई’ और ‘सिने जोश’ की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने अंत ज्योतिष के सजेशन के आधार पर अपने नाम में 2 ‘U’ और 2 ‘N’ जोड़ने पर विचार कर रहे हैं।अंक ज्योतिष में इतना इंटरेस्ट लेने पर अल्लू अर्जुन का मानना है कि इससे इनको फ्यूचर में ग्रोथ मिलेगी। इस फैक्ट के दावे को प्रूव करने के लिए हमें अल्लू की टीम की तरफ से अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। क्या यह सिर्फ ख्याली पुलाव है या अल्लू अर्जुन क्या इसके लिए काफी डेडीकेटेड हैं यह आने वाले कुछ दिनों में क्लियर हो जाएगा।
इन बड़े प्रोजेक्ट में बिजी हैं अल्लू अर्जुन
‘पुष्पा 2’ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस समय अपने प्रोजेक्ट के चलते चर्चा में हैं। मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक इटली द्वारा निर्देशित एक पैन इंडिया मूवी ‘AA22’ नाम की फिल्म का ऐलान अल्लू अर्जुन के जन्मदिन 8 अप्रैल को होने की उम्मीद है। एक वेबसाइट के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने इसके लिए काफी बड़ी रकम ली है।

फैंस पूछ रहे ‘पुष्पा 3’ कब आएगी
निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ अल्लू अर्जुन एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। उनके साथ यह अल्लू की चौथी फिल्म होगी। चर्चा है कि अल्लू अर्जुन इस फिल्म में भगवान कार्तिकेय का रोल निभाएंगे। निर्माता नागा वामसी ने एक इवेंट में बताया कि यह फिल्म एपिक जॉनर है। रामायण और महाभारत से काफी अलग है। यह बड़े लेवल की फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म अभी तक के तेलुगू सिनेमा में एक अलग एक्सपीरियंस देगी। अल्लू के फैंस ‘पुष्पा 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म जितने स्टार कास्ट जुड़े हैं उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि ‘पुष्पा 3’ कब आ रही है।
‘सिकंदर’ को ‘एल 2 एम्पुरान’ और ‘छावा’ से मिली कड़ी टक्कर, रिकार्ड नहीं तोड़ पाए सलमान, पहले दिन कमाई रही कम
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News