जलियांवाला बाग में श्रद्धांजलि
अक्षय कुमार और फिल्म ‘केसरी 2’ की पूरी टीम सोमवार को जलियांवाला बाग पहुंची। वहां उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अक्षय कुमार भावुक नजर आए और शहीदों को नमन किया। इसके बाद वह मंच पर फिल्म की टीम के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई बातें साझा कीं और तस्वीरें भी खिंचवाईं।
फेमस सिंगर्स और कलाकारों की मौजूदगी
इस खास मौके पर फिल्म टीम के साथ जाने-माने गायक सुखविंदर सिंह और बी प्राक भी नजर आए। इसके अलावा अभिनेता आर. माधवन और अभिनेत्री अनन्या पांडे भी टीम के साथ मौजूद रहीं। पंजाबी कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी की उपस्थिति भी चर्चा में रही।
Priyanka Chopra की Bollywood में वापसी, Krish 4 और Hollywood फिल्म का बड़ा ऐलान
‘केसरी 2’ की कहानी में जलियांवाला बाग का अहम रोल
‘केसरी 2’ की कहानी ऐतिहासिक जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो ब्रिटिश शासन के दौरान जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के खिलाफ अदालत में केस लड़ते हैं। उनका उद्देश्य शहीदों को न्याय दिलाना है। फिल्म आजादी से पहले की उस जद्दोजहद को दिखाती है, जिसमें एक इंसान ब्रिटिश सरकार के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
फिल्म के निर्माताओं ने जलियांवाला बाग दौरे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में देशभक्ति और सम्मान की भावना साफ झलक रही है। ‘केसरी 2’ न सिर्फ एक ऐतिहासिक घटना को चित्रित करती है, बल्कि आजादी के लिए दी गई कुर्बानियों को भी श्रद्धांजलि देती है।
केरल में ‘गुड बैड अग्ली’ की स्क्रीनिंग के दौरान अजीत और विजय के फैंस में मारपीट, वीडियो वायरल
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News