25 करोड़ के लिए आपस में भिड़े अक्षय कुमार और परेश रावल, जानें क्या है पूरा मामला ? | Akshay Kumar and Paresh Rawal clashed for Rs 25 crores, know what is the whole matter?

Must Read

खबरों के मुताबिक, अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने अभिनेता परेश रावल को 25 करोड़ रुपये के हर्जाने का लीगल नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि यह नोटिस ‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल के कथित रूप से अलग होने और कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े कुछ नियमों के उल्लंघन को लेकर भेजा गया है। फिल्म इंडस्ट्री में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई है, क्योंकि अक्षय और परेश की जोड़ी को इस फ्रैंचाइज़ी का अभिन्न हिस्सा माना जाता रहा है।

प्रोडक्शन कंपनी का क्या है कहना?

अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी का दावा है कि परेश रावल को उनकी सामान्य फीस से तीन गुना अधिक भुगतान किया जा रहा था। उन्होंने प्रोफेशनल एथिक्स और बिजनेस कंडक्ट की अनदेखी की है।

Hera Pheri: Akshay vs Paresh

यदि उनका फिल्म को पूरा करने का कोई इरादा नहीं था, तो उन्हें कॉन्ट्रैक्ट साइन करने, एडवांस रकम लेने और निर्माता को शूटिंग पर भारी निवेश करने से पहले यह स्पष्ट कर देना चाहिए था।

बता दें फ्रेंचाइजी में बाबूराव का आइकॉनिक किरदार निभाने वाले अभिनेता परेश रावल ने पिछले हफ्ते ही यह ऐलान कर सभी को चौंका दिया था कि वह अब ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3)का हिस्सा नहीं हैं। उनके इस फैसले से न सिर्फ फैन्स हैरान रह गए, बल्कि उन्हें गहरा निराशा भी हुई।

अभिनेता परेश रावल का क्या है कहना?

फ्रेंचाइजी से खुद को अलग करने के बाद परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने को लेकर अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका यह फैसला किसी भी रचनात्मक मतभेदों (Creative Differences) की वजह से नहीं था।

अभिनेता ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “मैं यह रिकॉर्ड पर लाना चाहता हूं कि ‘हेरा फेरी 3’ से दूरी बनाने का मेरा निर्णय किसी रचनात्मक असहमति के कारण नहीं है। मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता से मेरा कोई मतभेद नहीं है। मैं निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति गहरा प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं।”

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -