प्रोडक्शन कंपनी का क्या है कहना?
अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी का दावा है कि परेश रावल को उनकी सामान्य फीस से तीन गुना अधिक भुगतान किया जा रहा था। उन्होंने प्रोफेशनल एथिक्स और बिजनेस कंडक्ट की अनदेखी की है।
यदि उनका फिल्म को पूरा करने का कोई इरादा नहीं था, तो उन्हें कॉन्ट्रैक्ट साइन करने, एडवांस रकम लेने और निर्माता को शूटिंग पर भारी निवेश करने से पहले यह स्पष्ट कर देना चाहिए था।
बता दें फ्रेंचाइजी में बाबूराव का आइकॉनिक किरदार निभाने वाले अभिनेता परेश रावल ने पिछले हफ्ते ही यह ऐलान कर सभी को चौंका दिया था कि वह अब ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3)का हिस्सा नहीं हैं। उनके इस फैसले से न सिर्फ फैन्स हैरान रह गए, बल्कि उन्हें गहरा निराशा भी हुई।
अभिनेता परेश रावल का क्या है कहना?
फ्रेंचाइजी से खुद को अलग करने के बाद परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने को लेकर अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका यह फैसला किसी भी रचनात्मक मतभेदों (Creative Differences) की वजह से नहीं था।
अभिनेता ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “मैं यह रिकॉर्ड पर लाना चाहता हूं कि ‘हेरा फेरी 3’ से दूरी बनाने का मेरा निर्णय किसी रचनात्मक असहमति के कारण नहीं है। मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता से मेरा कोई मतभेद नहीं है। मैं निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति गहरा प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं।”
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News