अगले साल ईद पर रिलीज होगी फिल्म
दरअसल, ‘धमाल 4’ को अगले साल ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसकी पुष्टि निर्माताओं ने की। टी-सीरीज ने अपने एक्स पोस्ट पर स्टारकास्ट की एक फोटो शेयर की, जिसमें अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, अंजलि आनंद समेत कई स्टार कलाकार नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ”हंसने के लिए तैयार हो जाइए। ‘धमाल 4’ अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी। पागलपन देखना न भूलें।”
‘धमाल’ से फ्रेंचाइज की शुरुआत
7 सितंबर 2007 को रिलीज हुई ‘धमाल’ से फ्रेंचाइज की शुरुआत हुई थी। इस फिल्म के दो सीक्वल बने ‘डबल धमाल’, जिसमें कंगना रनौत और मल्लिका शेरावत की एंट्री हुई थी, और ‘टोटल धमाल’, जो 2019 में रिलीज हुई। इसमें नए कलाकारों के तौर पर अनिल कपूर, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित शामिल हुए।
‘धमाल 4’ का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है और इसका निर्माण अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठाकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक ने किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय के पास ‘धमाल 4’ के अलावा ‘मां’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ है। ‘दे दे प्यार दे 2’ इस साल सितंबर में रिलीज हो सकती है। इसमें अजय और रकुल प्रीत सिंह के साथ आर माधवन भी नजर आएंगे। इसके अलावा, उनके पास फिल्म ‘रेंजर’ भी है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News