‘कश्मीर का बदला लेगा गाजी’, नई मूवी में दिखेगा इमरान हाशमी का इंटेंस लुक, जानिए रिलीज डेट
जया बच्चन ने क्या कहा था
एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने साफ शब्दों में कहा था-“शी इज माय बडी(दोस्त)। अगर मुझे उससे कोई बात पसंद नहीं आती, तो मैं सीधा उसके मुंह पर कह देती हूं। मैं उसकी पीठ पीछे पॉलिटिक्स नहीं करती। और अगर उसे मेरी कोई बात पसंद नहीं आती, तो वो भी खुलकर बोलती है। बस फर्क इतना है कि मैं थोड़ी ड्रामेटिक हो सकती हूं, और उसे थोड़ा ज्यादा सम्मान दिखाना पड़ता है… क्योंकि मैं बड़ी हूं, आप समझ रहे हैं ना?”
Salman Khan की सुपरहिट मूवी ‘तेरे नाम’ की भिखारन अब बन गई है डायरेक्टर, पहचान पाना हुआ मुश्किल
“वो मेरी बहू है, बेटी नहीं”
फेमस डिजाइनर अनु जानी और संदीप खोसला के साथ बातचीत में जया बच्चन ने कहा था कि वो अपनी बेटी के मुकाबले ऐश्वर्या के साथ सख्त नहीं हैं। उन्होंने कहा-“स्ट्रिक्ट? वो मेरी बेटी नहीं है! वो मेरी बहू है। मैं उसके साथ सख्त क्यों बनूं? उसकी मां ने ये जिम्मेदारी पहले ही निभाई होगी। बेटी और बहू में फर्क होता है। बेटी अपने माता-पिता को हल्के में ले लेती है, लेकिन बहू ऐसा नहीं कर सकती।”
क्या ‘पुष्पा’ की राह चले राम चरण? PEDDI का फर्स्ट लुक देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
“ऐश्वर्या को देखकर श्वेता की याद आती है”
‘कॉफी विद करण’ में भी जया बच्चन ने बताया था कि अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या को देखकर भावुक हो जाते हैं। उन्होंने कहा था- “अमित जी जब भी ऐश्वर्या को देखते हैं, ऐसा लगता है जैसे श्वेता घर आ गई हो। उनकी आंखें चमक उठती हैं। वो उस खालीपन को भरती है जो श्वेता के घर से जाने के बाद आया। हम अब भी उस बात को पूरी तरह स्वीकार नहीं कर पाए हैं कि श्वेता अब बच्चन नहीं है। ये कठिन है।”
मतलब साफ है लोग चाहे जो कहें, ऐश्वर्या राय और जया बच्चन का रिश्ता काफी अच्छा है। भले ही दोनों पब्लिक में ज्यादा साथ न दिखें, लेकिन उनके दिलों में एक-दूसरे के लिए सम्मान और अपनापन है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News