क्यों ऐश्वर्या राय हर साल बेटी आराध्या को लेकर जाती हैं कान्स फेस्टिवल? खुद बताया इसका कारण | Aishwarya Rai big reason revealed why Daughter Aaradhya bring at cannes every year

Must Read

ऐश्वर्या राय ने आराध्या को कान्स में लाने की बताई वजह (Aishwarya Rai And Aaradhya Bachchan)

ऐश्वर्या ने फिल्म कंपेनियन से बातचीत में आराध्या को साथ लाने पर बात की। उन्होंने बताया, “आराध्या कान्स फिल्म फेस्टिवल में काफी कंफर्टेबल रहती हैं वह यहां के माहौल को अच्छे से जानती हैं।” आगे ऐश्वर्या राय से पूछा गया कि आराध्या ने कान्स के एक्सपीरियंस से क्या सीखा है तो एक्ट्रेस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि क्या इस सवाल का जवाब सच में उन्हें देना चाहिए? मुझे लगता है कि लाइफ के किसी मोड़ पर मैं इस सवाल का जवाब जरूर दूंगी।”

यह भी पढ़ें

कौन हैं रुचि गुज्जर? जो PM Modi की तस्वीरों का हार पहनकर पहुंची कान्स, बोलीं- मैं इस गौरव को…

आराध्या को पसंद है कान्स का माहौल (Aaradhya Bachchan Like Cannes Film Festival)

ऐश्वर्या ने आगे कहा, “आराध्या के साथ कान्स का अनुभव मुख्य रूप से एक साथ रहना है यहां घर जैसा महसूस करना है। आराध्या इस फेस्टिवल को अच्छे से जानती हैं, वह कान्स में कई लोगों को जानती हैं और यहां अपने दोस्तों के साथ फिर से जुड़ना उन्हें बेहद पसंद आता है। यह माहौल आराध्या के लिए काफी अच्छा है ठीक वैसे ही जैसे मेरे लिए हैं, क्योंकि हम दोनो काफी मिलनसार हैं और लोगों के बीच रहना पसंद करते हैं। आराध्या को कान्स का माहौल और वहां का माहौल बहुत पसंद है।”

Aishwarya Rai And Aaradhya Bachchan

ऐश्वर्या राय ने साल 2002 में किया था कान्स डेब्यू

हालाँकि ऐश्वर्या ने इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन ऐश्वर्या का मानना ​​है कि उनकी बेटी समझती है कि कान्स एक ऐसा फिल्म फेस्टिवल है जो सिनेमा की दुनिया का जश्न मनाने के लिए समर्पित है। बता दें, ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू साल 2002 में किया था। जब उनकी और शाहरुख खान की फिल्म देवदास का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।

Aishwarya Rai And Aaradhya Bachchan

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -