शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप ( Ajaz Khan booked under rape case)
मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में एजाज के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज किया गया है। ये आरोप एक अभिनेत्री ने लगाए हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि एजाज ने शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण किया।
‘हाउस अरेस्ट’ शो में काम दिलाने का किया था वादा (
शिकायतकर्ता अभिनेत्री के अनुसार, एजाज खान ने उन्हें अपने वेब शो ‘हाउस अरेस्ट’ में बतौर होस्ट काम देने का ऑफर दिया था। शूटिंग के दौरान एजाज ने उन्हें प्रपोज किया और धर्म बदलकर शादी करने का वादा भी किया। लेकिन बाद में उन्होंने पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध उसका रेप किया। अभिनेत्री ने 4 मई की शाम चारकोप पुलिस थाने में यह शिकायत दर्ज कराई है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला (FIR Registered Under Serious BNS Sections)
एजाज खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है: धारा 64 (बलात्कार), धारा 64(2एम), धारा 69, धारा 74 (धोखाधड़ी व विश्वासघात)। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
पहले से ही विवादों में हैं एजाज खान
एजाज खान पहले भी अपने वेब शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर विवादों में रहे हैं। उल्लू ऐप पर स्ट्रीम हुए इस शो को लेकर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे थे। शो के कुछ वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद लोगों और राजनीतिक संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया है। इसके बाद बीते कल उल्लू एप ने बजरंग दल से माफी मांगी थी।

हाउस अरेस्ट’ शो को लेकर क्या है विवाद?
शो के वायरल वीडियो में एजाज खान फीमेल कंटेस्टेंट्स से कैमरे के सामने कपड़े उतारने और मेल कंटेस्टेंट्स के साथ इंटीमेट पोज देने को कहते नजर आए थे। इस पर महिला आयोग ने एक्शन लेते हुए एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को 9 मई को समन भेजा है।
नेहा सिंह राठौर को मिला कपिल सिब्बल का साथ? फोटो शेयर करने पर हुईं ट्रोल, सोशल मीडिया बना अखाड़ा
शो के एपिसोड हटाए गए
विवादों के बाद उल्लू ऐप ने अपने प्लेटफॉर्म से ‘हाउस अरेस्ट’ के सभी एपिसोड हटा लिए हैं। परंतु कानूनी कार्रवाई और जनआक्रोश के चलते एजाज खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं।
पंचायत सीजन 4 में बनराकस और प्रधान जी आमने-सामने, सचिव जी की नौकरी पर खतरा, टीजर को जबरदस्त रिस्पॉन्स
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News