मीठी नदी स्कैम में डिनो मोरिया से हुई पूछताछ (Dino Morea Mithi River Scam)
ईओडब्ल्यू सूत्रों के मुताबिक, इस मामले की जो जांच कर रहे हैं उन अधिकारियों का कहना है कि मीठी नदी स्कैम मामले के मुख्य आरोपी केतन कदम ने बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया और उनके भाई से फोन पर कई बार बातचीत की है। इन कॉल्स की रिकॉर्डिंग्स और डेटा अब जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। सूत्रों का कहना है कि इन कॉल्स के जरिए मिली जानकारी से पूरे घोटाले की परतें खुल सकती हैं। इसी को लेकर डिनो मोरिया को पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था।
कौन राशा? संजय दत्त नहीं पहचान पाए रवीना टंडन की बेटी को, वीडियो आया सामने
क्या है मीठी नदी स्कैम? (What is Mithi River Scam)
यह पूरा घोटाला मुंबई महानगरपालिका की तरफ से मीठी नदी की सफाई में इस्तेमाल होने वाले स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि इन मशीनों को कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से काफी ज्यादा दामों पर किराए पर लिया गया और इसमें भारी वित्तीय गड़बड़ी हुई है।
डिनो मोरिया और उनके भाई सैंटिनो मोरिया का नाम आया सामने
बता दें, इस पूरे मामले में केतन कदम और जय जोशी को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने मैटप्रॉप कंपनी के अधिकारियों और बीएमसी के स्टॉर्म वॉटर ड्रेन्स विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया है।
डिनो मोरिया को लेकर नहीं मिला कोई सबूत (Dino Morea News)
वहीं, डिनो मोरिया और उनके भाई को लेकर जांच में यह पता चला है कि दोनों की भूमिका केवल एक दोस्ती के दायरे में सीमित नहीं रही। कुछ कॉल रिकॉर्डिंग्स में घोटाले की राशि, भुगतान प्रक्रिया और मशीन रेंटल जैसे विषयों पर बातचीत होने के संकेत हैं। हालांकि, अब तक डिनो मोरिया और उनके भाई को लेकर कोई सबूत सामने नहीं आया है जो सीधे उन्हें इस घोटाले में दोषी ठहराए। लेकिन उनकी पेशी से इतना तो साफ है कि जांच एजेंसियां इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही हैं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News