इस शो को होस्ट कर रहे थे अर्जुन कपूर। उन्होंने एक्टर से एक सवाल पूछा जिसके बाद अभिषेक बच्चन ने अर्जुन को शादी से जुड़ी बहुत बड़ी टिप दे डाली। इसी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया है।
हमेशा-हमेशा के लिए अलग हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, कोर्ट ने Divorce पर लगाई मुहर
इस वीडियो में अर्जुन कपूर ने मस्ती भरे अंदाज में अभिषेक बच्चन से पूछते हैं-“कौन है वो इंसान, जो जब कहे ‘अभिषेक आई वांट टू टॉक’, तो आप टेंशन में आ जाते हो?”
Amitabh Bachchan ने उत्तराधिकारी को लेकर किया पोस्ट, लोग Grok से पूछने लगे सवाल
अभिषेक बच्चन ने दिया ये जवाब
तो अभिषेक बच्चन ने बिना एक पल गंवाए ऐसा जवाब दिया, जिसने पूरे ऑडिटोरियम को हंसी से भर दिया! उन्होंने कहा-“तुम्हारी शादी नहीं हुई है ना अभी तक… जब हो जाएगी, तब तुम्हें पता चलेगा!”
इसके बाद अभिषेक ने और भी मजेदार तरीके से अर्जुन कपूर को शादी से जुड़ी टिप दे डाली। उन्होंने कहा-“जब वाइफ का फोन आए और वो कहे ‘आई वांट टू टॉक’, तो समझ लो… कुछ तो गड़बड़ है!”
ऐश्वर्या राय बच्चन इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर हुईं इमोशनल, फैंस करने लगे तारीफ
फिर अर्जुन भी बोले- “बस इतना सुनना काफी है!” इस ह्यूमरस जवाब पर अर्जुन कपूर खुद भी हंस पड़े और बोले-“मुझे लगता है यही वो लाइन है जिसे सुनकर आदमी सब समझ जाता है। लेकिन थैंक यू, अभिषेक! और कांग्रेचुलेशन्स”
यहां देखें वीडियो:
अवॉर्ड जीतने के बाद भावुक हो गए अभिषेक बच्चन
वहीं इस अवॉर्ड को जीतने के बाद अभिषेक एक इमोशन स्पीच भी दी और सबको थैंक्स कहा। अभिषेक ने कहा- “ये मेरा पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार है। मैं मुझे इस योग्य मानने के लिए सम्मानित जूरी को धन्यवाद देना चाहता हूं। इसका पूरा श्रेय शूजित दा को जाता है, जो एक बेहतरीन निर्देशक हैं। मैं इस सम्मान को अपनी दो शानदार ऑन-स्क्रीन बेटियों, अहिल्या और पर्ल के साथ भी साझा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे वाकई बेहतरीन दिखाया। यहां मौजूद मेरे सभी साथी अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं को, आपका काम मुझे हर दिन खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने के लिए प्रेरित करता है।”
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News