आमिर खान ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिससे देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है।
एक्टर ने 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “हमें जस्टिस चाहिए। हम चाहते हैं कि आगे ऐसा न हो तो इसके लिए कदम उठाए जाएं। मुझे पूरा यकीन है कि भारत सरकार ऐसे कदम उठाएगी जिससे हमें न्याय मिले। बहुत दुख होता है जब ऐसी खबरें सामने आती हैं, कोई इनोसेंट मारा जाता है, उस पर गोलियां चलाई जाती हैं। बहुत गुस्सा आता है। लेकिन हमें अपने मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है।”
आमिर खान की इस प्रतिक्रिया को सोशल मीडिया पर काफी सरहाना की जा रही है।
बॉलीवुड से लेकर टॉलीवूड तक एकजुट दिखे एक्टर्स
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बॉलीवुड से लेकर टॉलीवूड, भोजपुरी और टीवी एक्टर्स सभी एकजुट एक्टर्स दिखे। सभी ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। सभी ने भारत सरकार से जवाबी कार्रवाई के लिए एक स्वर में आवाज उठाई।
यही वजह है कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिससे पाकिस्तान में खलबली मच गई।
रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें दर्जनों आतंकी मारे गए।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News