‘मुंबई में शादी का टिकना मुश्किल…’, ऋतिक-सुजैन के तलाक 10 साल बाद भाई जायद खान ने पहली बार तोड़ी चुप्‍पी

spot_img

Must Read




नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने साल 2000 में अपनी बचपन की दोस्त सुजैन खान के साथ शादी की. हालांकि, उन्होंने इस शादी को साल 2014 में खत्म कर दिया और दोनों एक-दूसरे को तलाक देकर अलग हो गए. ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं रेहान और ऋदान. शादी के खत्म करने के बाद दोनों अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. ऋतिक जहां सबा आज़ाद के साथ रिलेशनशिप में हैं. वहीं, सुजैन अब अर्सलान गोनी के साथ रिश्ते में हैं. अब, सुजैन के भाई और ‘मैं हूं ना’ एक्टर जायद खान ने अपनी बहन के ऋतिक से अलग होने का कारण बयां किया है. उन्होंने बताया परिवार इससे कैसे निपटा.

जायद खान ने अपनी बहन सुजैन खान के ऋतिक रोशन से अलग होने को लेकर बातें कि और बताया कि परिवार उनके इस डिसीजन को लेकर सपोर्टिव रही है. उन्होंने बताया कैसे दोनों के इस परिवार को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा. जायद ने बताया कि उनके पास ऑप्शन ये था कि या तो गुस्से में जीते रहें या फिर वे खुशी से जीएं और उन्होंने बाद वाला ऑप्शन चुना.

ट्रोल्स से परिवार हुआ था प्रभावित
जायद खान हाल ही में यूट्यूब पर सुभोजित घोष से बात की. इस बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या ऋतिक और सुजैन के अलग होने के बाद उन पर हमला करने वाले ट्रोल्स से परिवार प्रभावित हुआ था? जायद ने कहा, ‘आपकी चमड़ी मोटी होनी चाहिए. आपका परिवार आपको इमोशनल सपोर्ट देने के लिए कैसे एकजुट होता है, ये बातें मायने रखती हैं. हमारा परिवार चट्टान की तरह है. हममें से किसी एक के साथ कुछ भी होता है, वह हम सभी के साथ होता है. इससे आगे मुझे कुछ नहीं कहना है, ये ऐसी चीजें हैं जिन्हें किसी को मैच्योरिटी से देखना होगा. यह किसी के साथ भी हो सकता है.

मुंबई में शादियां निभ पाना मुश्किल…
इसके अलावा, हमारे शहर को भी देखें, हम एक ऐसे शहर में रहते हैं जहां बहुत सारे डिस्ट्रैक्शन हैं. हम डलहौजी में नहीं रहते हैं. यह एक कठिन शहर है जहां बहुत सी शादियों का निभ पाना मुश्किल है, मेरे अपने परिवार की तो बात ही छोड़ दीजिए.’

हम बहुत खुले विचारों वाले परिवार से हैं…
जायद ने आगे कहा, तलाक के बावजूद अभी भी एक-दूसरे के लिए परिवार ही हैं. उन्होंने कहा, ‘हम एक बहुत ही आधुनिक परिवार हैं. एक कहावत है, खून पानी से गाढ़ा होता है. अगर दो लोग एक-दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते, लेकिन उनमें कई अन्य चीजें समान हैं, तो व्यक्ति को उन्हें समझना चाहिए और उनका समर्थन करना चाहिए. कुछ तो है जो उससे भी आगे है; परिवार, बच्चे, हर कोई… जिम्मेदारियां इन सबसे ऊपर और परे हैं. हम बहुत खुले विचारों वाले परिवार से हैं, हमारा एक-दूसरे के प्रति सम्मान है. हम इसे न केवल अपने अंदर, बल्कि अपने बच्चों में भी विकसित करते हैं.’

सोने जैसे दिल वाला शख्स है ऋतिक
एक्टर ने आगे कहा, ‘चाहे कुछ भी हो जाए, हम कभी किसी एक का पक्ष लेकर दूसरे की बुराई नहीं करते. हम उन्हें ये एहसास दिलाते हैं कि कुछ चीज़ें वैसी ही हैं जैसी वे चाहते हैं और वे ऐसी ही रहेंगी. हम सब एक साथ खुश हो सकते हैं या हम एक साथ दुखी भी हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने भाई ऋतिक के भी बहुत करीब हूं. वह सोने जैसे दिल वाला शख्स है. उनकी पार्टनर सबा एक शानदार लेडी हैं, अर्सलान भी एक बहुत अच्छा लड़का है, जिंदगी चलती रहती है.’

Tags: Hrithik Roshan, Sussanne Khan, Zayed Khan





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -