जब दिवालिया हुए अमिताभ बच्चन, वॉचमैन की सैलरी देने के नहीं थे पैसे, 1 फैसले से हुए बर्बाद, आज इतनी अरब है नेटवर्थ

Must Read




नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन के गांधी परिवार से करीबी संबंध थे. वे चाहते तो मुश्किल वक्त में अपने कनेक्शन का फायदा उठा सकते थे, लेकिन उनका स्वाभिमान इसकी गवाही नहीं दे रहा था. रजनीकांत ने तमिल फिल्म ‘वेट्टैयान’ के ऑडियो लॉन्च के मौके पर अमिताभ बच्चन के उस बुरे दौर के बारे में बताया. दोनों सितारे 33 साल बाद ‘वेट्टैयान’ में नजर आएंगे. वे पिछली बार फिल्म ‘हम’ में दिखे थे.

रजनीकांत साल 1990 में अमिताभ बच्चन की दिवालियापन पर बात करते वक्त इमोशनल हो गए थे. बिग बी की जिंदगी में बुरा वक्त तब शुरू हुआ था, जब उन्होंने खुद की कंपनी खोलने का फैसला किया. कंपनी ‘अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ बढ़ नहीं पाई और जल्द ही दिवालिया हो गई, जिसकी वजह से बच्चन परिवार पर काफी कर्ज चढ़ गया था.

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के बीच गहरी दोस्ती है. (फोटो साभार: Instagram@amitabhbachchan)

जब अमिताभ बच्चन के घर की लगने वाली थी बोली
फिल्म के ऑडिय लॉन्च के मौके पर अमिताभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुडे़ थे. रजनीकांत ने बताया कि बिग बी को भारी नुकसान तब हुआ था, जब उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस करने का निर्णय किया था, हालांकि वे अपनी क्षमता के दम पर मुश्किल वक्त से उबरने में कामयाब रहे. इंडियाटुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रजनीकांत ने मेगास्टार को लेकर कहा, ‘वे अपने चौकीदार को पैसे नहीं दे पा रहे थे. उनके जुहू स्थित घर की बोली लगने वाली थी. पूरा बॉलीवुड उन पर हंस रहा था.’

बिग बी हर रोज करते हैं 10 घंटे काम
अमिता बच्चन ने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत की. उन्होंने विज्ञापनों से शुरुआत की. उनका गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करने का निर्णय सही साबित हुआ. रजनीकांत ने आगे कहा, ‘दुनिया सिर्फ आपके नीचे गिरने का इंतजार करेगी. उन्होंने तीन साल में सभी विज्ञापन किए. केबीसी से पैसा कमाया और जुहू वाले घर के साथ-साथ उसी सड़क पर मौजूद तीन घर खरीद लिए. वे एक प्रेरणा हैं. वे 82 साल के हैं और हर रोज 10 घंटे काम करते हैं.’ हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन की नेटवर्थ 1578 करोड़ रुपये (15 अरब से ज्यादा) है. मेगास्टार के कार कलेक्शन में कुल 16 गाड़ियां हैं, जिनमें 2 मर्सिडीज और एक रेंज रोवर शामिल है.

Tags: Amitabh bachchan





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -