टीवी से बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से धाक जमाने वाले विक्रांत मैसी इन दिनों ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर सुर्खियों में है.

विक्रांत मैसी की ये फिल्म साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है. पिछले कई दिनों से एक्टर अपनी दोनों हीरोइन्स के साथ फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.

इसी बीच बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में विक्रांत से पूछा गया कि अगला शाहरुख खान कौन होगा. तो उनके साथ मौजूद रिद्धि डोगरा ने एक्टर का ही नाम लिया. जिसपर विक्रांत ने कहा कि नहीं नहीं, शाहरुख से मेरी तुलना मत कीजिए.

रिद्धि ने इस इंटरव्यू मे कहा था कि, ‘मुझसे किसी ने शाहरुख और विक्रांत के बारे में सवाल किया था तो मैंने उनसे कहा भी यही कहा था कि इन दोनों में बहुत सारी चीजें कॉमन हैं.”

इसके बाद विक्रांत कहते हैं कि “ये आपने बहुत बड़ी बात कह दी है. वो शख्स जो भी हैं, अगर आप उन्हें देख रहे हैं या सुन रहे हैं, तो बहुत बड़ी बात है. एक सदी में एक बार ऐसे लोग आते हैं.”

एक्टर ने आगे ये भी कहा कि, “अच्छा लगता है, लेकिन ये सही नहीं है. वो शाहरुख खान हैं. जो 35 सालों से काम कर रहे हैं और मुझे यहां 10-12 साल ही हुए हैं. तो मेरे से तुलना करना उनके लिए ठीक नहीं है.”

बता दें कि इससे पहले विक्रांत ‘सेक्टर 36’ और ‘12वीं फेल’ जैसे फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों पर छा चुके हैं.
Published at : 16 Nov 2024 03:40 PM (IST)
बॉलीवुड फोटो गैलरी
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News