आमिर खान की राह पर चलीं एक्स वाइफ किरण राव, ‘लापता लेडीज’ के लिए ढूंढ लिया नया मार्केट, इस देश में बजेगा डंका

Must Read




नई दिल्ली. किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने मार्च में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. थिएटर के बाद फिल्म ने ओटीटी पर फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला. अब फाइनली फिल्म दूसरे देशों में भी रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म निर्माताओं का कहना है कि वह 4 अक्टूबर को फिल्म जापान में भी रिलीज करने वाले हैं.

किरण ने अपनी इस फिल्म की रिलीज के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘लापता लेडीज’ के जापान में रिलीज होने से मैं बहुत रोमांचित महसूस कर रही हूं. जापानी सिनेमा के प्रशंसक के तौर पर यह उनके लिए खास पल है. उनकी हमेशा से “जापानी संस्कृति में गहरी रुचि” रही है. उनका कहना है कि मुझे उम्मीद है कि फिल्म में दिखाए गए इमोशंस जापानी दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब रहेंगे.’

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म, 15 साल बाद भी नहीं उतरा खुमार, गानों का ‘जलवा’ तो आज भी मचा रहा धमाल

जापान में फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हूं
फिल्म निर्माताओं ने जापान में इस फिल्म के रिलीज को “मील का पत्थर” बताया. अपनी बात आगे रखते हुए किरण ने बताया, ‘कैसे सिनेमा कहानियों और भावनाओं के माध्यम से संस्कृतियों को जोड़ सकता है. मेरे दिल के इतने करीब एक फिल्म को नए दर्शकों तक पहुंचते देखना बहुत जरूरी है. मैं फिल्म को दुनिया भर में पहुंचाने के लिए जियो स्टूडियो और आमिर खान प्रोडक्शंस की शुक्रगुजार हूं. इसे जापान में रिलीज करना काफी दिलचस्प है, और ऐसा करने में उनकी एक्साइटमेंट और समर्थन मेरे लिए बहुत अहम रहा है.’

आमिर की राह पर चली एक्सवाइफ
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘3 इडियट्स’ को दुनियाभर में पसंद किया गया था. इस बात का सुबूत है कि उस फिल्म को भी जापान में रिलीज किया गया था. जापान के ओसाका में एक थियेटर जो कि हमेशा के लिए बंद किया जा रहा था और उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म के रूप में दिखाने के लिए ‘3 इडियट्स’ को चुना था. वहां भी फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी, जिससे साबित हुआ था कि उनकी ये फिल्म दुनिया भर में पसंद की जाने वाली फिल्म है.

बता दें कि अब आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव भी अपने पति की राह पर चलकर अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को जापाने में रिलीज कर रही हैं. इस फिल्म का प्रीमियर देश में इसी साल मार्च के महीने में हुआ था. इसने सिनेमाघरों में 100 से अधिक दिनों तक दर्शकों को बांधे रखा था, बाद में फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज किया गया था.

Tags: Aamir khan, Entertainment news., Kiran Rao





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -