Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार काफी खबरों में रहा. सलमान खान ने वीकेंड के वार में रजत दलाल की क्लास लगाई. दरअसल, रजत दलाल ने विवियन को धमकी दी थी. तो अब सलमान खान ने रजत को लताड़ा.
सलमान ने लगाई रजत को डांट
सलमान ने कहा- रजत विवियन को जाकर कान में बोलना कि तेरा तो नुकसान हो जाएगा. एक फोन में मैं निपटा लूंगा. ये इधर है मैं उधर हूं. जो जो ये बोलते हैं कि मेरा ये कॉन्टैक्ट है मेरा वो कॉन्टैक्ट है वो खुद कोई नहीं है. अगर मुझे चेतावनी देनी है, मुझे किसी को ललकारना है तो मैं किसी और के नाम से नहीं करूंगा. मैं 4-5 बच्चों के नाम से नहीं करूंगा. मैं करूंगा तो खुद के बलबूते पर. मुझे किसी से पंगा लेना होगा तो मैं ले लूंगा.
आगे सलमान ने कहा- अभी जाके हमने आपका एक प्रॉब्लम हैंडल किया है. जो आपने कहा और जब टीवी पर दिखाई दिया था. मेरे ऊपर भी बहुत सारे केसेस हैं तो मैं जानता हूं.
इसके अलावा शो में कंटेस्टेंट्स के रिश्तों पर बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि उन्हें अपनी दोस्ती में धर्म को नहीं लाना चाहिए. वो सभी इंडियन हैं. सलमान ने कहा- मेरी मां हिंदू हैं, मेरे पापा मुस्लिम हैं और मेरी दूसरी मां कैथोलिक हैं, तो मैं किस जाति से हूं?
सलमान ने रजत से कहा कि अगर वो एंटरटेनमेंट की दुनिया में करियर बनाना चाहते हैं तो पिछली बातों को भुला दों.
शो में सलमान ने एक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा- हमने 17-18 साल की उम्र में पिछली जिंदगी को बहुत दूर छोड़ा दिया है. सबसे जाके माफी मांग कर आए हैं कि जितने झगड़े थे, हीरो बन रहा हूं, छोड़ दे भाई और सब बड़े खुश हुए कि एक्टर बन जाएगा क्या, हमारा सपोर्ट तेरे साथ है. ये बना के चलो.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News