एक्ट्रेस कशिश कपूर के घर पर काम करने वाले नौकर पर 4 लाख रुपये की चोरी का आरोप लगा है. मुंबई के अंबोली पुलिस ने बताया कि अंधेरी में रहने वाली टेलीविजन एक्ट्रेस कशिश कपूर के घर पर काम करने वाले एक नौकर ने उनके घर से 4 लाख नकद चुरा लिए और फरार हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
अंबोली पुलिस ने आरोपी सचिन कुमार चौधरी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. लोकल पुलिस स्टेशन के साथ, क्राइम ब्रांच की एक स्पेशल टीम भी नौकरी की तलाश में जुट गई है.
कशिश कपूर, मूल रूप से बिहार के पूर्णिया की रहने वाली हैं. फिलहाल वो अंधेरी के आज़ाद नगर में वीरा देसाई रोड स्थित न्यू अंबिवली सोसाइटी में रहती हैं. एक्ट्रेस कशिश ने कई टेलीविजन शो में काम कर चुकी हैं और लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं.
सचिन कुमार पिछले पांच महीनों से कपूर के यहां काम कर रहा था. रोजाना सचिन 11:30 बजे ड्यूटी पर आता था और अपना काम पूरा करने के बाद दोपहर 1 बजे तक चले जाता था.
अलमारी में रखे थे 7 लाख रुपये
अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक कशिश ने अपनी अलमारी के एक दराज में 7 लाख रुपये रखे थे. हालांकि 9 जुलाई को जब उन्होंने बिहार में अपनी मां को भेजने के लिए कुछ पैसे निकालने के लिए अलमारी खोली तो उन्होंने पाया कि अलमारी में केवल 2.5 लाख ही बचे थे. बाकी 4.5 लाख गायब थे. फिर अच्छी तरह अलमारी से तलाशी ली, लेकिन पैसे का कोई सुराग नहीं मिला.
घर में पूछताछ करने पर सचिन कुमार घबरा गया. जब कशिश कपूर ने उसकी जेब चेक करने की कोशिश की, तो उसने मना कर दिया और जल्द ही 50,000 नकद लेकर घर से भाग गया. एक्ट्रेस को शक हुआ कि बाकी भी पैसा उसने चुराए हैं. कशिश कपूर ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. एक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार हाउस हेल्प की तलाश शुरू कर दी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News