टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे बिग बॉस 18 में गेम खेल रही हैं, इस बीच उनके बारे में कुछ नेगेटिव खबरें चर्चा में हैं। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस रोजलिन खान चाहत पांडे के बारे में नेगेटिव बातें करती दिख रही हैं। उन्होंने बताया कि चाहत उनकी बहन के सलॉन पर आती हैं और बहुत इरिटेटिंग हैं। रोजलिन ने चाहत को कंजूस भी कहा।
पार्लर का स्टाफ भाग जाता है
रोजलिन ने बीते दिनों एक वीडियो पोस्ट किया था। अब यह वायरल हो रहा है। रोजलिन बोल रही हैं, कल मेरी सिस्टर ने बिग बॉस देखा। उसने बताया कि अरे ये चाहत पांडे तो उसके सलॉन पर आती है। मैंने पूछा, क्या है बताओ तो बोली कि अरे ये वहीं किरण टॉवर में रहती है। मेरी सिस्टर सलॉन की दो ब्रांचेज हैं। ये बार-बार अपॉइंटमेंट लेकर आती है। इसको अपॉइंटमेंट देते हैं फिर कैंसल कर देते क्योंकि ये 70 रुपये में आइब्रोज करवाती है और डेढ़-डेढ़ घंटे आइब्रोज करवाती है। स्टाफ इससे इरिटेट होता है। स्टाफ बोलता है कि प्लीज मुझे चाहत पांडे मत देना। ये एक-एक बाल गिनाती हैं। थ्रेड टच होता है तो चिल्लाती है, पेन हो रहा है। भाई तो तुम आइब्रो करवाती क्यों हो। इसके नाम से पूरा स्टाफ भाग जाता है।
रोजलिन ने निकाली भड़ास
रोजलिन ने पोस्ट में लिखा है, यह तुम्हारा कैरेक्टर बताता कि जो लोग आपके साथ काम कर रहे हैं, आप उनके साथ कैसे बिहेव करते हैं। और ये इतनी कंजूस है कि 2500 के स्पा में ये पूरा प्रोडक्ट का कंटेनर खत्म करके जाती है। मेरी बहन उसका अपॉइंटमेंट कैंसल कर देती है ये फिर भी आ जाती है। मैं आ गई प्लीज कर दो। कितना स्वीट बनने की एक्टिंग कर रही है कैमरा पर… और रियल लाइफ में?? स्टाफ इसके नाम से भाग जाता है कि इस इरिटेटिंग को कौन हैंडल करे। बहुत लोग चाहत को सपोर्ट करेंगे मुझे पता है लेकिन एक ही रूल है, गरीबों की हाय और चू*** की राय कभी नहीं लेते तभी सफल इंसान बनते हैं। हालांकि रोजलिन के वीडियो पर की लोगों ने उन्हें ही ट्रोल किया है कि एक औरत होकर दूसरी औरत को नीचा दिखा रही हैं।
big boss, bigg boss, big boss news, big boss hindi news, hindi news today, oxbig hindi news, bigg boss hindi news, news today, latest hindi news, hindi news, bollywood
English News